लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. जून के प्रथम सप्ताह से ही अधिकतम पारे में एक बार फिर से उछाल आया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार (7 जून) को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उमस भरी भीषण गर्मी के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 3 से 5 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हीटवेव कंडीशन जारी रहेगी.