लखनऊ: पिछले 24 घंटे में पश्चिम उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश हुई. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में सूखे की स्थिति बरकरार रही. शनिवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकलने तथा बारिश न होने से उमस भरी गर्मी बरकरार रही. मौसम विज्ञान विभाग उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने तथा बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.
इस क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना
बांदा, चंदौली, चित्रकूट, कौशाम्बी, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सोनभद्र और आस-पास के क्षेत्र.
हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना वाले क्षेत्र
आजमगढ़, बलिया, बांदा, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजीपुर, हमीरपुर, जौनपुर, झांसी, कौशाम्बी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मऊ, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सोनभद्र, वाराणसी और आस-पास के क्षेत्र.
पिछले 24 घंटे में इन इलाकों में हुई जोरदार बारिश
गोरखपुर में 56, हरदोई में 18 फर्रुखाबाद में 14, कुशीनगर में 13, प्रयागराज में 25, सिद्धार्थनगर में 14, सुल्तानपुर में 51, अलीगढ़ 12, अमरोहा 14, बदायूं में 16, बागपत में 14, बुलंदशहर में 14, एटा में 16, गौतमबुद्ध नगर में 22, गाजियाबाद में 16, हाथरस में 16, कासगंज में 17, मैनपुरी में 20, मथुरा में 26, मुजफ्फरनगर में 70 और शामली में 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. शनिवार को उत्तर प्रदेश में अनुमानत: बारिश 9 मिलीमीटर के सापेक्ष 8.7 मिलीमीटर हुई. जोकि सामान्य से 6% कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानत: बारिश से 30 प्रतिशत अधिक हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानत: बारिश 29 प्रतिशत कम रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार को बादलों की आवाजाही रही. कुछ स्थानों पर घने बादल छा गए. बारिश की स्थिति बनने के बावजूद तेज हवा चलने से एक बार फिर राजधानीवासियों को बादलों ने दगा दे दिया. बारिश न होने से उमस भरी गर्मी जारी रही. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुकूल स्थिति में है. आने वाले दो तीन दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली देहरादून इकानोमिक कॉरिडोर पर खोदे गए गड्ढों में डूब गए 4 बच्चे, दो की मौत