लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के साथ तेज हवा और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. खराब मौसम का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर ज्यादा पड़ा है. मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर, कानपुर देहात, गोंडा सहित कई अन्य जिलों में तेज बारिश और तेज हवा के चलते खेतों में खड़ी फसल गिर गई है. इसके साथ ही आम की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के नुकसान का जल्द से जल्द निरीक्षण करके उनकी भरपाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है.
इन जिलों में हुई बारिश
शनिवार को हरदोई जिले में 6.2 मिलीमीटर, कानपुर देहात में 5.6 मिलीमीटर, सोनभद्र में 6.4 मिलीमीटर, प्रयागराज में 1 मिलीमीटर, सुलतानपुर में 1 मिलीमीटर, रायबरेली में 6 मिलीमीटर, शाहजहांपुर में 4 मिलीमीटर, मुजफ्फरनगर में 9 मिलीमीटर, मेरठ में 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा बुलंदशहर, बिजनौर, बस्ती, लखीमपुर खीरी और लखनऊ में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन और इनके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. दोपहर के समय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे पत्थरों से भगवान राम के बालक स्वरूप का पहले बनेगा डेमो, मूर्ति के लिए यह चित्र हुआ फाइनल