लखनऊः यूपी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने 50 जिलों में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है. सर्दी के चलते लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है. बीते 24 घंटों में मुरादाबाद सबसे ठंडा जिला रहा. वहीं, लखनऊ में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी की मियाद 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.
इन जिलों में घने कोहरे का औरेंज अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है।
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कोहरे की संभावना है.
इन जिलों में कड़ाके की सर्दी की संभावना
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीत दिन होने की संभावना है।
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊः राजधानी लखनऊ में गुरुवार को शाम के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा दिन में हल्की धूप निकली लेकिन गलन व हवाओं के चलने के कारण लखनऊ वासियों को ठंडक से राहत नहीं मिली. अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य वही अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गए जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है.
उत्तर भारत पर ऊपरी क्षोभ मंडल में 250-290 किमी./घंटा की रफ़्तार से चल रही जेट स्ट्रीम के कारण उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों से आ रही ठंडी पछुआ हवाओं का प्रदेश के ऊपर अधोगमन होने तथा निचले क्षोभमंडल में स्थिरता के कारण प्रदेश में पड़ रहे कोहरे के कारण दिन के दौरान धरती के विकिरणीय ऊष्मन में आई प्रभावी कमी के कारण प्रदेश में कई स्थानों पर पिछले 1 सप्ताह से अधिक समय से जारी शीत दिवस (कोल्ड डे) से अत्यधिक शीत दिवस (सीवियर कोल्ड डे) की परिस्थितियां आगे भी जारी रहने की सम्भावना है. इसके अतिरिक्त निचले क्षोभमंडल में चल रही पुरवा हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में हुई वृद्धि के थम जाने तथा पुनः पछुवा हवाओं के प्रभाव से 20 जनवरी से न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट आने की सम्भावना है.
लखनऊ में 20 जनवरी तक बंद किए स्कूल, अब 23 को खुलेंगे
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शीतलहर को देखते हुए 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की मियाद बढ़ा दी है. राजधानी के स्कूल अब 20 जनवरी तक बंद रहेंगे. कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं इस बीच ऑनलाइन लगेंगी जिन विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन संभव नहीं होगा, वहां पूरी तरह अवकाश घोषित रहेगा. वहीं, 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है. ऐसे में 8वीं तक के सभी स्कूल 22 तक बंद रहेंगे. उधर, कक्षा से 12 के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन निर्देश दिए गए हैं. कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर विद्यालय प्रबंधकों को ठंड से बचने के इंतजाम कराने होंगे. वहीं, कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लगेंगी. 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी के चलते 9 से 12 के विद्यार्थियों की कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी.
जिलाधिकारी ने कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालयों को पहले के जारी आदेश के पालन करना होगा. इन कक्षाओं का संचालन सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 तक किया जाएगा. इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक विद्यालय आने वाले छात्रों को शीतलहर और ठंड से बचने के लिए सभी विद्यालयों को उचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं जिला अधिकारी की ओर से सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी विद्यालय पूर्ण निश्चित समय से पहले अगर विद्यालय खोलना है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर से सामने आई रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर, करिए दर्शन