लखनऊ : इस बार मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश से रूठा रहा. एक जून से अब तक हुई बारिश के आंकड़ों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक अनुमान बारिश 787 मिमी के मुकाबले 569 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो सामान्य बारिश से 28 प्रतिशत कम है. सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में अब तक अनुमान बारिश 738 के मुकाबले 620 मिलीमीटर रिकार्ड की गई जो सामान्य से 16 प्रतिशत कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक 668 मिलीमीटर के मुकाबले 693 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो सामान्य से 4 प्रतिशत अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अमरोहा 26, औरैया 24, बागपत 20, बुलंदशहर में 21, गौतमबुद्ध नगर 54, गाजियाबाद 58, हापुड 44, मथुरा 24, पीलीभीत में 59, शामली में 59 प्रतिशत कम बारिश हुई.
राजधानी लखनऊ में मंगलवार आसमान साफ रहा. मौसम में नमी होने तथा धूप निकलने के कारण हल्की उमस रही. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.