लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तथा कमी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बुधवार के मुकाबले मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. वायुमंडल में बना रहे नए पश्चिमी विक्षों के कारण 48 घंटे बाद उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में दिन व रात के तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. मौसम आने आने वाले सात दिनों तक सामान्य बना रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है.
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह के समय हल्की धुंध छायी रही. दिन में आसमान साफ रहा, धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को सुबह के समय हल्की कोहरा मिश्रित धुंध छायी रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा, धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. आगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
Weather Alert: 27 तक जारी रहेगा बारिश का कहर, इन राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी