लखनऊ : उत्तर प्रदेश से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई हो गई है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले सात दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन के समय ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा. हल्की धूप खिल रही है. जिससे अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास तथा न्यूनतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
इस बार मानसूनी सीजन में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सामान्य से लगभग 15% कम बारिश रिकार्ड की गई. जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग 25% सामान्य से कम बारिश हुई. पश्चिम उत्तर प्रदेश में सामान्य से पांच प्रतिशत अधिक बारिश हुई. इस बार मानसूनी सीजन में मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर मेहरबान रहा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश इस बार जोरदार बारिश की राह ही देखता रह गया. मौसम विज्ञान विभाग में इस वर्ष मानसून में बारिश के लिए पहले ही अनुमान लगाया था कि मानसूनी सीजन में बारिश 5% अधिक या 5% कम होगी. पिछले 24 घंटे के दौरान आगरा सबसे गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बिजनौर में सबसे कम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में रविवार को मौसम शुष्क रहा. दिन में धूप निकली अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. सुबह के समय हल्की धुंध हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह भी पढ़ें : मेरठ: मोबाइल पर मिल रही मौसम की सटीक जानकारी, 25 लाख किसानों को फायदा