लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सुबह-शाम के समय पड़ने वाली ठंड में वृद्धि हुई है. इसके साथ ही आइसोलेटेड स्थान पर कोहरा घना होने लगा है. फिलहाल 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम न्यूनतम तापमान 1.5 कम या 1.5 ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान बरेली सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे अधिकतम तापमान प्रयागराज में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय हल्की धूल मिश्रित कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध तथा कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह भी पढ़ें : यूपी के चार जिलों की हवा बेहद खराब, मास्क का करें इस्तेमाल, जानिए बाकी जिलों की क्या है स्थिति
दिल्ली के प्रदूषण ने बिगाड़ा यूपी का एक्यूआई, आप भी इस तरह से देख सकते हैं अपने शहर का एक्यूआई