लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से +1.5 अथवा -1.5 चल रहा है. आने वाले पांच दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है. सुबह के समय छाने वाले धुंध में इजाफा होगा. सुबह व शाम के समय हल्की ठंड होने के बाद दिन में धूप खिली रहेगी. मौसम सामान्य होने से धान के किसानों ने राहत की सांस ली है. जिस तरह पिछले 5-6 दिन पहले आधी, पानी व ओले गिरे थे उससे किसानों को अपनी फसल की चिंता सताने लगी थी. इस बार बारिश कम होने के कारण किसानों की फसल काफी कमजोर है. फिलवक्त फसल पकने की कगार पर है तो आंधी पानी व ओलों से काफी नुकसान होगा. फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम सामान्य है और आने वाले पांच दिनों तक मौसम सामान्य ही रहेगा. गुरुवार को न्यूनतम तापमान बरेली में सबसे कम 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे अधिक तापमान फतेहगढ़ में 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ में में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि आने वाले पांच दिनों तक मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. ऐसे में खरीफ की मुख्य फसल धान काटने का पूरा मौका किसानों के पास है.
यह भी पढ़ें : लखनऊः दो दिन बाद यूपी के उत्तरी इलाकों में गर्मी से मिलेगी राहत
Weather Update : पूरे भारत में बारिश और आंधी के आसार, आईजीआई हवाई अड्डे पर सेवाएं हुई प्रभावित