लखनऊ: यूपी के कई इलाकों में मौसम ने करवट ली और तेज हवा व आंधी-पानी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कई दिनों से भीषण गर्मी और लू के सितम से प्रदेश के लोग खासा परेशान थे तो वहीं, सूबे के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों के कई जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. हालांकि, अभी गर्मी से पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिला है. इधर, मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 तो आगरा में 41, प्रयागराज में 41, वाराणसी में 39, झांसी में 40, बांदा में 41 व कानपुर में 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
![जानें अपने शहर के मौसम का हाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15396609_ppppppp.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप