ETV Bharat / state

राजनीतिक दल समय पर चाहते हैं चुनाव : मुख्य निर्वाचन आयुक्त - यूपी मतदाता संख्या

चुनाव आयोग ने लखनऊ से प्रेस कांफ्रेंस कर यूपी चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि हमने तमाम राजनीतिक पार्टियों से बात की है और सुझाव लिए हैं. सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव चाहती हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त.
मुख्य चुनाव आयुक्त.
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 1:02 PM IST

लखनऊः अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की चर्चा सबसे ज्यादा है. 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में चुनावी हलचलें तेज हो गई हैं. चुनाव के संबंध में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि लगभग सभी पार्टियां घनी आबादी वाले इलाके में बूथ नहीं चाहते हैं, ताकि कोरोना दिशा-निर्देश का उल्लंघन न हो.

5 जनवरी को आएगी अंतिम मतदाता सूची

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम भी चल रहा है. 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. अब तक 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तक भी मतदाता सूची में अपने नाम को लेकर दावे-आपत्ति बता सकते हैं.

राज्य में बढ़ी है महिला वोटरों की संख्या

मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं. 23.9 लाख पुरुष और 28.8 लाख महिला मतदाता हैं. 52.8 लाख नए मतदाता जुड़े हैं. इनमें 19.89 लाख युवा मतदाता हैं, यानी इनकी उम्र 18-19 साल हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि 2017 में लिंगानुपात 839 था. यानी एक हजार पुरुषों पर 839 महिला वोटर थीं. इस बार यह बढ़कर 868 हो गया है. पुरुषों के मुकाबले 5 लाख महिलाएं ज्यादा बढ़ी हैं.

इसे भी पढ़ें- IT Raid Kanpur: पीयूष जैन ने 52 करोड़ टैक्स काटकर बाकी पैसे वापस करने की मांग की

उत्तर प्रदेश में इस वक्त 10 लाख 64 हजार 267 दिव्यांग मतदाता हैं. 80 साल से अधिक 24 लाख 3296 मतदाता हैं. 90% दिव्यांग मतदाता अपना मतदान करते हैं. दिव्यांगों और 80 से ऊपर उम्र के वृद्धों को घर से वोट देने की सुविधा की गई है. प्रदेश में पहली बार इस तरह की सुविधा दी जा रही है. ऐसा सबसे पहले बिहार में शुरू किया गया था. दिव्यांग जनों के लिए पिक एंड ड्रॉप की फ्री में सुविधा दी जाएगी. जो लोग घर बैठे मतदान करना चाहेंगे उनका फॉर्म भरा जाएगा. इसकी जानकारी राजनीतिक दलों को दी जाएगी.

800 पोलिंग स्टेशन ऐसे जहां तैनात होंगी महिला पोलिंग अधिकारी होंगे

चुनाव आयोग ने बताया कि कम से कम 800 पोलिंग स्टेशन ऐसे बनाए जाएंगे. जहां सिर्फ महिला पोलिंग अधिकारी होंगे. मतदाता एपिक कार्ड के अलावा 11 अन्य दस्तावेज दिखाकर वोटर वोट डाल सकता है. इसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं. कोरोना को देखते हुए 1500 लोगों पर एक पोलिंग बूथ को घटाकर 1250 लोगों पर एक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस बार 11,000 बूथ बढ़ाए जा रहा हैं. 10 मॉडल बूथ हर विधानसभा में बनाए जाएंगे.

मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया जाएगा

चुनाव आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम भी चल रहा है. सभी बूथों पर evm aur बीबीपैट लगाया जाएगा. 174351 मतदान स्थलों में एक लाख पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. इससे सभी बूथों की पारदर्शिता उपलब्ध रहेगी.

आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों देनी होगी जानकारी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को मीडिया में यह प्रसारित करना होगा कि उनके खिलाफ कौन-सी धाराएं लगी हैं. कौन-से मामले चल रहे हैं. राजनीतिक दलों को भी यह प्रसार करना होगा कि उन्होंने ऐसी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को क्यों चुना है.

लखनऊः अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की चर्चा सबसे ज्यादा है. 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में चुनावी हलचलें तेज हो गई हैं. चुनाव के संबंध में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि लगभग सभी पार्टियां घनी आबादी वाले इलाके में बूथ नहीं चाहते हैं, ताकि कोरोना दिशा-निर्देश का उल्लंघन न हो.

5 जनवरी को आएगी अंतिम मतदाता सूची

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम भी चल रहा है. 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. अब तक 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तक भी मतदाता सूची में अपने नाम को लेकर दावे-आपत्ति बता सकते हैं.

राज्य में बढ़ी है महिला वोटरों की संख्या

मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं. 23.9 लाख पुरुष और 28.8 लाख महिला मतदाता हैं. 52.8 लाख नए मतदाता जुड़े हैं. इनमें 19.89 लाख युवा मतदाता हैं, यानी इनकी उम्र 18-19 साल हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि 2017 में लिंगानुपात 839 था. यानी एक हजार पुरुषों पर 839 महिला वोटर थीं. इस बार यह बढ़कर 868 हो गया है. पुरुषों के मुकाबले 5 लाख महिलाएं ज्यादा बढ़ी हैं.

इसे भी पढ़ें- IT Raid Kanpur: पीयूष जैन ने 52 करोड़ टैक्स काटकर बाकी पैसे वापस करने की मांग की

उत्तर प्रदेश में इस वक्त 10 लाख 64 हजार 267 दिव्यांग मतदाता हैं. 80 साल से अधिक 24 लाख 3296 मतदाता हैं. 90% दिव्यांग मतदाता अपना मतदान करते हैं. दिव्यांगों और 80 से ऊपर उम्र के वृद्धों को घर से वोट देने की सुविधा की गई है. प्रदेश में पहली बार इस तरह की सुविधा दी जा रही है. ऐसा सबसे पहले बिहार में शुरू किया गया था. दिव्यांग जनों के लिए पिक एंड ड्रॉप की फ्री में सुविधा दी जाएगी. जो लोग घर बैठे मतदान करना चाहेंगे उनका फॉर्म भरा जाएगा. इसकी जानकारी राजनीतिक दलों को दी जाएगी.

800 पोलिंग स्टेशन ऐसे जहां तैनात होंगी महिला पोलिंग अधिकारी होंगे

चुनाव आयोग ने बताया कि कम से कम 800 पोलिंग स्टेशन ऐसे बनाए जाएंगे. जहां सिर्फ महिला पोलिंग अधिकारी होंगे. मतदाता एपिक कार्ड के अलावा 11 अन्य दस्तावेज दिखाकर वोटर वोट डाल सकता है. इसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं. कोरोना को देखते हुए 1500 लोगों पर एक पोलिंग बूथ को घटाकर 1250 लोगों पर एक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस बार 11,000 बूथ बढ़ाए जा रहा हैं. 10 मॉडल बूथ हर विधानसभा में बनाए जाएंगे.

मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया जाएगा

चुनाव आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम भी चल रहा है. सभी बूथों पर evm aur बीबीपैट लगाया जाएगा. 174351 मतदान स्थलों में एक लाख पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. इससे सभी बूथों की पारदर्शिता उपलब्ध रहेगी.

आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों देनी होगी जानकारी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को मीडिया में यह प्रसारित करना होगा कि उनके खिलाफ कौन-सी धाराएं लगी हैं. कौन-से मामले चल रहे हैं. राजनीतिक दलों को भी यह प्रसार करना होगा कि उन्होंने ऐसी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को क्यों चुना है.

Last Updated : Dec 30, 2021, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.