लखनऊ: सर्दी का मौसम आते ही लोगों के चेहरे खान-पान को लेकर खिल जाते हैं. तरह-तरह की सब्जियां मिलती हैं, जिससे पाचन क्रिया भी ठीक रहती है. फिलहाल, बीते दिनों उछाल के बाद अब सब्जी के भाव में मंदी आई है. कम कीमत में तरह-तरह की सब्जियां मिल रही हैं. इससे आम आदमी ने राहत की सांस ली है. गृहणियों के चेहरे पर भी मुस्कान है. साधारण रसोई घर में भी तरह-तरह की सब्जियां देखी जा रही है. हालांकि, लगातार शीतलहर और पछुआ हवा के कारण बढ़ी ठंड से सब्जी मंडी में अपेक्षाकृत भीड़-भाड़ कम दिख रही है. सब्जी मंडी में हरी मटर, गाजर, फूल और पत्ता गोभी आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
लाल-लाल टमाटर से सब्जी मंडी सज गई है. मंडी में टमाटर 15-20 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. हरी मटर 25 रुपये और गाजर 15 रुपये प्रति किलो मिल रही है. जबकि, कुछ दिनों पहले तक गाजर 40 रुपये प्रति किलो थी. टमाटर भी 40 रुपये किलो और मटर 60 रुपये किलो तक बिक रही थी. आइए जानते हैं आज (25 दिसंबर) सब्जियों के दाम क्या हैं.
सब्जियों के दाम
प्याज- 20 रुपये किलो
टमाटर- 20 रुपये किलो
आलू- 15 रुपये किलो
नींबू- 30 रुपये किलो
तोरई- 30 रुपये किलो
लहसुन- 30 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
मटर- 25 रुपये किलो
सेम- 50 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 20 रुपये किलो
कद्दू- 20 रुपये किलो
लौकी- 20 रुपये किलो
पालक- 30 रुपये किलो
भिंडी- 30 रुपये किलो
मिर्च- 50 रुपये किलो
गोभी- 20 रुपये पर पीस
गाजर- 15 रुपये किलो
यह भी पढ़ें: Daily Rashifal 25 December : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल