ETV Bharat / state

UP Vegetables Price : सहालग का असर साब्जियों पर बेअसर, जान‍िए आज के रेट - लखनऊ मंडियों में सब्जियों के दाम

सब्जियों के दामों पर सहालग का असर नहीं पड़ने से दाम कम हुए हैं. इससे लोगों को राहत मिली है. यहीं नहीं सब्जी मंडियों में लोकल आवक तेज होने से भी दामों में गिरावट आने लगी है. आइए जानते हैं कि आज (19 फरवरी) मंडियों में सब्जियों के दाम क्या हैं.

UP Vegetables Price
UP Vegetables Price
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Feb 19, 2023, 8:14 AM IST

लखनऊ: इस साल सहालग का असर साब्जियों पर बेअसर रहा. मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने से दाम में गिरावट आई है. इनमें कद्दू टमाटर, मटर सहित अन्य सब्जियां शामिल हैं. अन्य कई सब्जियों के दाम घटकर आधे रह गए हैं. वहीं, करेला, लौकी और लहसुन के दामो में कमी नहीं आई है.

कारोबारियों के अनुसार, मंडी में आवक अच्छी है, इससे सब्जियों के दाम लगातार कम हो रहे हैं. आगे भी इनके भाव में गिरावट का रुख रहेगा. कई दिन से थोक मंडी में सब्जियों की आवक तेज हो गई है. उत्पादन अच्छा होने से थोक मंडी में कई सब्जी आधे दाम में बिक रही हैं. इनमें बंद गोभी, कद्दू, टमाटर, गोभी और हरे पत्ते वाली सब्जियां शामिल हैं. मंडी में शहर के आसपास के गांवों से भी सब्जियां आ रही हैं.

एक तो सहालग अब खत्म होने की ओर है. साथ ही लोकल समेत अन्य मंडियों का माल बहुत मात्रा में पहुंचना शुरू हो गया है. इसी का नतीजा है कि अब लगातार सब्जियों के भाव में गिरावट आती चली जाएगी. दुबग्गा फल एवं थोक सब्जी मंडी के आढ़ती राजबीर बहादुर बताते हैं कि अब भाव लंबे समय तक सामान्य रहेंगे. अन्य मंडियों का भी माल धड़ाधड़ गिरने लगा है. लोकल हरी सब्जियाें का बाजार खुल चुका है. आगामी दिनों में भाव और कम होंगे. उन्होंने कहा कि अब भाव लगातार घटने के साथ ही स्थिर रहेंगे.

सब्जियां जिनके दाम हुए आधे

सब्जी 15 दिन पहले भाव (रुपये में) अब भाव (रुपये में)

शिमला मिर्च 25 से 30 12 से 15

टमाटर 15 से 20 4 से 6

कद्दू 25 से 30 10 से 15

फूलगोभी 20 से 25 पर पीस 8 से 10

पत्ता गोभी 15 से 20 6 से 10

मटरफली 25 से 30 12 से17

धनिया 60 से 70 10 से 15

आलू 15 से 20 08 से 10

खीरा 20 से 25 12 से 15

(सब्जियों के ये भाव प्रति किलो में हैं)

मंडी भाव

मटर 12 रुपये किलो, करेला 30 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, खीरा 12 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 6 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 50 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 8 रुपये पर पीस, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, परवल 50 रुपये किलो, नीबू 60 रुपये किलो और तरोई 55 रुपये किलो बिक रही है. मंडी में इन दिनों टमाटर, मटर, कद्दू के दाम आधे हो गए हैं. साथ ही अन्य साब्जियां भी सस्ती हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Daily Rashifal 19 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

लखनऊ: इस साल सहालग का असर साब्जियों पर बेअसर रहा. मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने से दाम में गिरावट आई है. इनमें कद्दू टमाटर, मटर सहित अन्य सब्जियां शामिल हैं. अन्य कई सब्जियों के दाम घटकर आधे रह गए हैं. वहीं, करेला, लौकी और लहसुन के दामो में कमी नहीं आई है.

कारोबारियों के अनुसार, मंडी में आवक अच्छी है, इससे सब्जियों के दाम लगातार कम हो रहे हैं. आगे भी इनके भाव में गिरावट का रुख रहेगा. कई दिन से थोक मंडी में सब्जियों की आवक तेज हो गई है. उत्पादन अच्छा होने से थोक मंडी में कई सब्जी आधे दाम में बिक रही हैं. इनमें बंद गोभी, कद्दू, टमाटर, गोभी और हरे पत्ते वाली सब्जियां शामिल हैं. मंडी में शहर के आसपास के गांवों से भी सब्जियां आ रही हैं.

एक तो सहालग अब खत्म होने की ओर है. साथ ही लोकल समेत अन्य मंडियों का माल बहुत मात्रा में पहुंचना शुरू हो गया है. इसी का नतीजा है कि अब लगातार सब्जियों के भाव में गिरावट आती चली जाएगी. दुबग्गा फल एवं थोक सब्जी मंडी के आढ़ती राजबीर बहादुर बताते हैं कि अब भाव लंबे समय तक सामान्य रहेंगे. अन्य मंडियों का भी माल धड़ाधड़ गिरने लगा है. लोकल हरी सब्जियाें का बाजार खुल चुका है. आगामी दिनों में भाव और कम होंगे. उन्होंने कहा कि अब भाव लगातार घटने के साथ ही स्थिर रहेंगे.

सब्जियां जिनके दाम हुए आधे

सब्जी 15 दिन पहले भाव (रुपये में) अब भाव (रुपये में)

शिमला मिर्च 25 से 30 12 से 15

टमाटर 15 से 20 4 से 6

कद्दू 25 से 30 10 से 15

फूलगोभी 20 से 25 पर पीस 8 से 10

पत्ता गोभी 15 से 20 6 से 10

मटरफली 25 से 30 12 से17

धनिया 60 से 70 10 से 15

आलू 15 से 20 08 से 10

खीरा 20 से 25 12 से 15

(सब्जियों के ये भाव प्रति किलो में हैं)

मंडी भाव

मटर 12 रुपये किलो, करेला 30 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, खीरा 12 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 6 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 50 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 8 रुपये पर पीस, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, परवल 50 रुपये किलो, नीबू 60 रुपये किलो और तरोई 55 रुपये किलो बिक रही है. मंडी में इन दिनों टमाटर, मटर, कद्दू के दाम आधे हो गए हैं. साथ ही अन्य साब्जियां भी सस्ती हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Daily Rashifal 19 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

Last Updated : Feb 19, 2023, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.