लखनऊ: हरी सब्जियों के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 3 दिनों में ज्यादातर सब्जियों के दाम थोक में 5 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं. 15 दिन पहले थोक में 15 रुपये प्रति किलो में मिलने वाली सब्जी अब 20 से 30 रुपये प्रति किलो में बिकने लगी है. थोक में कद्दू 18 रुपये किलो तो फुटकर में 35 रुपये किलो मिल रहा है. करेला, लौकी, नींबू के भी फुटकर दाम थोक में दोगुने हो गए हैं.
दुबग्गा नवीन मंडी में सब्जियों के थोक रेट की बात करें तो सोमवार की तुलना में गुरुवार को कुछ सब्जियों के दाम 5 से 10 रुपये बढ़े. गुरुवार को प्रति किलो में तरोई मंडियो में 40 रुपये, कद्दू 18 रुपये, लौकी 20 रुपये, परवल 80 रुपये, खीरा 20 रुपये, नींबू 60 रुपये में थोक मंडी में बिका. सोमवार को इन सब्जियों के रेट 5 से 10 रुपये सस्ते थे.
मंडी के भाव
नया आलू 8 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, टमाटर 5 रुपये किलो, आलू 10 रुपये किलो, नींबू 60 रुपये किलो, तोरई 40 रुपये किलो, लहसुन 50 रुपये किलो, करेला 80 रुपये किलो, परवल 80 रुपये किलो, मटर 20 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो,
शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, कद्दू 18 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, मिर्च 40 रुपये किलो, गोभी 7 रुपये पर पीस, गाजर 10 रुपये किलो.
लगातार सस्ते दामों पर बिक रही हरी साब्जियों के दाम धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं, जिससे किसानों ने राहत की सास ली है तो वहीं, लोगों के किचन का बजट बिगड़ने लगा है. मंडी व्यापारियों का कहना है आने वाले दिनों में साब्जियों के दामो में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Daily Rashifal 23 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल