लखनऊ : सब्जियों के दाम कम होने का असर अब रसोईघरों में दिखने लगा है. मटर व टमाटर के दामों में भी गिरावट (up vegetable price) आई है. स्थानीय आवक का सब्जी मंडी में दबाव बढ़ने का असर भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सब्जियों के दामों में गिरावट आई है. आइए जानते हैं शुक्रवार (23 दिसम्बर) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या हैं.
सब्जियों के दाम
आलू-रु20 किलो
नया आलू-रु35 किलो
प्याज-रु30 किलो
टमाटर-रु20 किलो
नींबू-रु40 किलो
कद्दू-रु20 किलो
लौकी-रु20 किलो
पालक-रु20 किलो
भिंडी-रु35 किलो
मिर्च-रु50 किलो
गोभी-रु15/पीस
तोरई-रु40 किलो
लहसुन-रु40 किलो
करेला-रु40 किलो
परवल-रु40 किलो
मटर-रु40 किलो
सेम-रु60 किलो
शिमला मिर्च-रु15 किलो
यह भी पढ़ें : फसलों पर भी पड़ रहा बदलते मौसम का असर, पद्मश्री रामसरन वर्मा से जानें उपाय