लखनऊ : प्रदेश में सब्जियों के दामों (up vegetable price) में गिरावट आने से महंगाई से कुछ राहत मिली है, वहीं मंडी व्यापारियों का कहना है कि सहालग के चलते कुछ सब्जियों के दामों में उछाल आया था, लेकिन अब सब्जियों के दामों में कमी आई है. आइए जानते हैं सोमवार (19 दिसंबर) को सब्जियों के क्या भाव हैं.
सब्जियों के दाम
आलू (पुराना)-रु25 किलो
आलू (नया)-रु40 किलो
प्याज-रु30 किलो
टमाटर-रु20 किलो
नीबू-रु40 किलो
कद्दू-रु25 किलो
लौकी-रु20 किलो
पालक-रु30 किलो
भिंडी-रु40 किलो
मिर्च-रु30 किलो
गोभी-रु20 प्रति पीस
तोरई-रु40 किलो
लहसुन-रु40 किलो
करेला-रु40 किलो
परवल-रु40 किलो
मटर-रु50 किलो
सेम-रु50 किलो
शिमला मिर्च-रु25 किलो
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, यूपी में पूरी तरह कायम है जंगल राज