लखनऊ : टमाटर की कीमत 120 रुपये से लेकर 180 रुपये तक पहुंच चुकी हैं, हालांकि केवल टमाटर इतना महंगा नहीं है कुछ और सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. लोगों का कहना है कि भारी बारिश के कारण सप्लाई चेन में रुकावट इन सब्जियों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की वजह बन गई है. बारिश के चलते सब्जियों के उत्पादन में कमी हुई है, जिसके चलते भाव भी सातवें आसमान पर हैं. जिन सब्जियों के भाव बढ़े हैं उनमें हरी सब्जियां सर्वाधिक हैं.
फुटकर दुकानदारों का कहना है कि 'बारिश अधिक होने के चलते अभी सब्जियों के भाव और बढ़ने के आसार हैं. भारी बारिश के चलते सब्जियों का उत्पादन कम हो रहा है, जिसकी वजह से मंडी व फुटकर बाजार में सब्जियां कम पहुंच रही हैं.'
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर) : सोमवार को लखनऊ की बाजारों में आम दिनों में 30 से 40 रुपये किलोग्राम बिकने वाला परवल 100 से लेकर 110 रुपये प्रति किलोग्राम बिकता नजर आया, वहीं करेला 80 रुपये किलो, पालक 40 रुपये किलो, खीरा 35 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, गाजर 20 रुपये किलो, शिमला मिर्च 120 रुपये किलो, आलू 20 रुपये किलो, गोभी 35 रुपये पर पीस बिक रही है, वहीं टमाटर 170 रुपये किलो, मिर्च 140 रुपये किलो, प्याज 22 रुपये किलो, लहसुन 200 रुपये किलो, बैंगन 80 रुपये किलो, पत्ता गोभी 25 रुपये किलो, सेम 40 रुपये किलो, कद्दू 30 रुपये किलो, लौकी 40 रुपये किलो, नींबू 60 रुपये किलो, तरोई 30 रुपये किलो, धनिया 200 रुपये किलो और घुइयां 60 रुपये किलो बिक रही.