ETV Bharat / state

UP Vegetable price : हरी सब्जियों के साथ आलू ने दी आम आदमी को राहत, जानिए आज के भाव

मंडियों में हरी सब्जियों के साथ इन दिनों नए आलू की आवक ज्यादा होने से दाम गिर गए हैं, वहीं पुराने आलू के दाम अभी भी थमे हुए हैं. मंडियों में दर्जन भर से ज्यादा सब्जियों के दाम (UP Vegetable price) कम होने से लोगों को राहत मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 6:39 AM IST

लखनऊ : मंडियों में इन दिनों हरी सब्जियों के दामों की गिरावट के साथ ही नए आलू के दाम में गिरावट आई है. इस समय नया आलू आ गया है, लेकिन पुराने आलू का दाम अभी स्थिर है. नया आलू एक सप्ताह पहले 25-30 रुपये किलो तक बिक रहा था, वह अब 10-15 रुपये तक पहुंच गया है. अन्य सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैं, ऐसे में लोगों को महंगाई से राहत मिली है और रसोई का बजट भी बेहतर हो गया है. आइये जानते हैं सोमवार 16 जनवरी को क्या रहे मंडियों में सब्जियों के भाव.


कई दिनों पहले मंडियों में हरी सब्जियों के साथ ही अन्य सब्जियों के दाम बढ़े हुए चल रहे थे, साथ ही नया आलू भी महंगे दामों पर बिक रहा था. नया आलू 25 से 30 रुपये किलो की दर से व पुराना आलू 15 से 20 किलो की दर से बिक रहा था. तोरई और भिंडी को छोड़कर सब्जियों के दामों में गिरावट के साथ ही आलू के दाम कम होने के चलते लोगों को बहुत राहत मिली है. पुराने आलू के दाम जहां 15 से 20 किलो है तो नया आलू भी अब गिरकर 10 से 15 रुपये किलो में बिक रहा है. इसके अलावा अब टमाटर के दाम भी पहले कम हुए हैं. अब टमाटर भी 15 रुपये किलो बिक रहा है.



मंडी के थोक भाव : नया आलू 15 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो, नींबू 25 रुपये किलो, हरी मटर 30 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, तोरई 30 रुपये किलो, भिंडी 35 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, पुराना आलू 18 रुपये किलो, गोभी 5 रुपये पीस, टमाटर 15 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 25 रुपये किलो, बैंगन 10 रुपये किलो, पत्ता गोभी 5 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें : FOG EFFECT IN UP : कोहरे में कमी के बावजूद ट्रेनों का संचालन बेपटरी, यात्रियों की दिक्कत बरकरार

लखनऊ : मंडियों में इन दिनों हरी सब्जियों के दामों की गिरावट के साथ ही नए आलू के दाम में गिरावट आई है. इस समय नया आलू आ गया है, लेकिन पुराने आलू का दाम अभी स्थिर है. नया आलू एक सप्ताह पहले 25-30 रुपये किलो तक बिक रहा था, वह अब 10-15 रुपये तक पहुंच गया है. अन्य सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैं, ऐसे में लोगों को महंगाई से राहत मिली है और रसोई का बजट भी बेहतर हो गया है. आइये जानते हैं सोमवार 16 जनवरी को क्या रहे मंडियों में सब्जियों के भाव.


कई दिनों पहले मंडियों में हरी सब्जियों के साथ ही अन्य सब्जियों के दाम बढ़े हुए चल रहे थे, साथ ही नया आलू भी महंगे दामों पर बिक रहा था. नया आलू 25 से 30 रुपये किलो की दर से व पुराना आलू 15 से 20 किलो की दर से बिक रहा था. तोरई और भिंडी को छोड़कर सब्जियों के दामों में गिरावट के साथ ही आलू के दाम कम होने के चलते लोगों को बहुत राहत मिली है. पुराने आलू के दाम जहां 15 से 20 किलो है तो नया आलू भी अब गिरकर 10 से 15 रुपये किलो में बिक रहा है. इसके अलावा अब टमाटर के दाम भी पहले कम हुए हैं. अब टमाटर भी 15 रुपये किलो बिक रहा है.



मंडी के थोक भाव : नया आलू 15 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो, नींबू 25 रुपये किलो, हरी मटर 30 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, तोरई 30 रुपये किलो, भिंडी 35 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, पुराना आलू 18 रुपये किलो, गोभी 5 रुपये पीस, टमाटर 15 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 25 रुपये किलो, बैंगन 10 रुपये किलो, पत्ता गोभी 5 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें : FOG EFFECT IN UP : कोहरे में कमी के बावजूद ट्रेनों का संचालन बेपटरी, यात्रियों की दिक्कत बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.