ETV Bharat / state

थोक में टमाटर, आलू, नींबू सस्ते लेकिन फुटकर में दोगुने भाव...माजरा क्या है? - सब्जी के आज के भाव

सर्दी के मौसम में लोगों को सस्ती सब्जी का फायदा नहीं मिल पा रहा है. थोक में जहां कई सब्जियों की कीमतें तेजी से नीचे आईं है तो वहीं फुटकर में ग्राहकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 8:30 AM IST

लखनऊः लखनऊ की मंडियो में आवक बढ़ने से भले ही सब्जियों के थोक दाम कम हो गए हैं लेकिन इसका फायदा राजधानी के आम नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है. ऐसा इसलिए है कि थोक में कीमत घटी लेकिन फुटकर में मनमाने मुनाफे ने इनकी कीमतें कम होने ही नहीं दी. इससे ग्राहकों को सस्ती सब्जी का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

प्रदेश में हरी साब्जियो के दाम इन दिनों आम आदमी को बड़ी राहत दे रहे हैं. वहीं, फुटकर कारोबारियों पर किसी भी तरह का नियंत्रण न होने से इन दिनों तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. थोक मंडी से सब्जियों के मूल्य की तुलना की जाए तो फुटकर में सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं. महंगी सब्जियों ने किचन का बजट बिगड़ रहा है.


पिछले एक हफ्ते से टमाटर सस्ता बिक रहा है, थोक मंडी में इसके दाम जहां 20 रुपये हैं, तो फुटकर विक्रेता 40 रुपए किलो बेच रहे हैं. थोक में आलू के दाम पिछले दिनों दो 10- 15 रुपये किलो तक थे, लेकिन फुटकर बाजार में अभी कोई असर नहीं पड़ा है. बाजारो में आलू 20 से 25 रुपये किलो के दाम पर बिक रहा है.कुछ ऐसा ही हाल नींबू का भी है. दुबग्गा सब्जी मंडी सब्जी मंडी व्यापारी व मण्डी अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने बताया कि रेट भले ही कम हों लेकिन अधिकतर फुटकर कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं. फुटकर में सब्जी का मनमाना दाम लिए जाने के मामले में मंडी परिषद ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.

थोक और फुटकर भाव में अंतर

सब्जीथोक भावफुटकर भाव प्रति किलो रुपए में
परवल
15 से 20 40 से 50
टमाटर 20 से 3040 से 50
आलू 10 से 1520 से 25
नींबू 45 से 50 70 से 80
प्याज 30 से 3550 से 55
फूल गोभी
8 से 10 रुपए पीस 10 से 15 रुपए पीस
शिमला मिर्च 18 से 22 40 से 50
धनिया 10 से 1540 से 50
भिंडी
20 से 2530 से 40

ये भी सब्जियां महंगी (प्रति किलो रुपए में)
लौकी थोक में 10 से 12 और फुटकर में 15 से 20
खीरा थोक में 18 से 20 और फुटकर में 30 से 35
लहसुन थोक में 200 से 220 और फुटकर में 300, 320
सेम थोक में 20 से 25 और फुटकर में 30 से 40
मटर थोक में 20 से 25 और फुटक में 30 से 40
पालक थोक में 12 से 15 और फुटकर में 20 से 25




दुबग्गा सब्जी मंडी के अध्यक्ष परवेज हुसैन का कहना है कि मंडी में करीब 70 फीसदी सब्जियां स्थानीय हैं. हालांकि सब्जियों की आवक बहुत ज्यादा होने के कारण रेट में बहुत गिरावट है. टमाटर 20 रुपये किलो हो गया है. फुटकर में सब्जियां मनमाने रेट पर बेची जा रही है. इससे ग्राहकों को जेब ढीली करनी पड़ रही है.


ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से; कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देखें रूट प्लान

ये भी पढ़ेंः Watch Video: देखिए, कार के आगे कैसे शान से चल रहा तेंदुआ

लखनऊः लखनऊ की मंडियो में आवक बढ़ने से भले ही सब्जियों के थोक दाम कम हो गए हैं लेकिन इसका फायदा राजधानी के आम नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है. ऐसा इसलिए है कि थोक में कीमत घटी लेकिन फुटकर में मनमाने मुनाफे ने इनकी कीमतें कम होने ही नहीं दी. इससे ग्राहकों को सस्ती सब्जी का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

प्रदेश में हरी साब्जियो के दाम इन दिनों आम आदमी को बड़ी राहत दे रहे हैं. वहीं, फुटकर कारोबारियों पर किसी भी तरह का नियंत्रण न होने से इन दिनों तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. थोक मंडी से सब्जियों के मूल्य की तुलना की जाए तो फुटकर में सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं. महंगी सब्जियों ने किचन का बजट बिगड़ रहा है.


पिछले एक हफ्ते से टमाटर सस्ता बिक रहा है, थोक मंडी में इसके दाम जहां 20 रुपये हैं, तो फुटकर विक्रेता 40 रुपए किलो बेच रहे हैं. थोक में आलू के दाम पिछले दिनों दो 10- 15 रुपये किलो तक थे, लेकिन फुटकर बाजार में अभी कोई असर नहीं पड़ा है. बाजारो में आलू 20 से 25 रुपये किलो के दाम पर बिक रहा है.कुछ ऐसा ही हाल नींबू का भी है. दुबग्गा सब्जी मंडी सब्जी मंडी व्यापारी व मण्डी अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने बताया कि रेट भले ही कम हों लेकिन अधिकतर फुटकर कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं. फुटकर में सब्जी का मनमाना दाम लिए जाने के मामले में मंडी परिषद ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.

थोक और फुटकर भाव में अंतर

सब्जीथोक भावफुटकर भाव प्रति किलो रुपए में
परवल
15 से 20 40 से 50
टमाटर 20 से 3040 से 50
आलू 10 से 1520 से 25
नींबू 45 से 50 70 से 80
प्याज 30 से 3550 से 55
फूल गोभी
8 से 10 रुपए पीस 10 से 15 रुपए पीस
शिमला मिर्च 18 से 22 40 से 50
धनिया 10 से 1540 से 50
भिंडी
20 से 2530 से 40

ये भी सब्जियां महंगी (प्रति किलो रुपए में)
लौकी थोक में 10 से 12 और फुटकर में 15 से 20
खीरा थोक में 18 से 20 और फुटकर में 30 से 35
लहसुन थोक में 200 से 220 और फुटकर में 300, 320
सेम थोक में 20 से 25 और फुटकर में 30 से 40
मटर थोक में 20 से 25 और फुटक में 30 से 40
पालक थोक में 12 से 15 और फुटकर में 20 से 25




दुबग्गा सब्जी मंडी के अध्यक्ष परवेज हुसैन का कहना है कि मंडी में करीब 70 फीसदी सब्जियां स्थानीय हैं. हालांकि सब्जियों की आवक बहुत ज्यादा होने के कारण रेट में बहुत गिरावट है. टमाटर 20 रुपये किलो हो गया है. फुटकर में सब्जियां मनमाने रेट पर बेची जा रही है. इससे ग्राहकों को जेब ढीली करनी पड़ रही है.


ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से; कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देखें रूट प्लान

ये भी पढ़ेंः Watch Video: देखिए, कार के आगे कैसे शान से चल रहा तेंदुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.