लखनऊः रिमझिम बारिश और ठंड में सब्जियों के भाव बढ़ गए. लौकी, भिंडी समेत कई सब्जियों के भाव अन्य सब्जियों के मुकाबले काफी आगे है. लहसुन और अदरक के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. कद्दू और गोभी के भाव भी चढ़ गए हैं.
बाजारों में सब्जी बेच रहे दुकानदार जीशान, लवकुश, शंकर की माने तो हरी सब्जी और मौसमी सब्जी के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इसके पीछे भीषण गर्मी और उसके बाद लगातार हुई बारिश बताया जा रहा है. बारिश के चलते खेतो में सब्जियो की बुवाई समय से नही हो सकी जिस कारण मंडियों में महंगी सब्जिया मिल रही है. इसी के चलते उन लोगो को भी महंगी बेचना पड़ रही है.
सब्जी किसान नरेश यादव की माने तो भीषण गर्मी और मानसून की देरी के वजह से सब्जी की फसल काफी खराब हो गई है. वहीं, उपज भी मानसून की देरी की वजह से कम हुआ है. ऐसे में मौसमी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. वही बाहर से आने वाले भिंडी, तोराई, लहसुन, परवल, कद्दु और अदरक जैसी सब्जियों का आवक कम होने के कारण सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए है.
फुटकर दाम (प्रति किलो रुपए में)
टमाटर- 40
धनिया- 50
गोभी- 25 से 30
लौकी- 30
तोराई- 80
भिंडी- 120
प्याज- 30
कद्दू- 25 से 30
परवल- 70 से 80
करेला- 30 से 40
नींबू -60 से 70
अदरक- 160 से 180
हरी मिर्च- 60 से 70
लहसुन- 300 से 360
पालक-30
मूली- 20
गाजर- 50
मटर- 40
सब्जियों के दाम में भारी बढ़ोतरी से जनता परेशान है. महंगाई की इस गर्मी में तरोई ,कद्दू, लौकी, परवल, सहित तमाम सब्जियों के भाव आसमान पर हैं. बीते दिनों से सब्जियों के दाम में करीब 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है.