ETV Bharat / state

अब 'सुधार अभियान' चलाकर परिवहन निगम की स्थिति होगी दुरुस्त, यात्रा बनेगी सुगम - लखनऊ में चलेगा सुधार अभियान

परिवहन निगम की स्थिति सुधारने और यात्रियों का सफर सुगम बनाने के लिए विभाग एक माह तक 'सुधार अभियान' चलाएगा. यह निर्णय उच्च स्तरीय कमेटी में लिया गया है.

अब 'सुधार अभियान' चलाकर परिवहन निगम की स्थिति होगी दुरुस्त
अब 'सुधार अभियान' चलाकर परिवहन निगम की स्थिति होगी दुरुस्त
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 4:07 PM IST

लखनऊ : परिवहन निगम ने यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक व किफायती बस सेवा देने के लिए 1 से 30 अप्रैल तक सुधार अभियान अभियान चलाया जाएगा. यह सुधार अभियान चलाकर एक माह के अंदर परिवहन निगम की स्थिति में सुधार किया जाएगा. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं.

परिवहन निगम के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने निर्देश जारी किए हैं कि निगम की बसों की भौतिक व यांत्रिक दशा दुरुस्त हो. निगम के बस स्टेशन/डिपो पूरी तरह से सुसज्जित रखे जाएं, बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो, परिसर की साफ-सफाई हो, यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था हो, शौचालयों की साफ-सफाई, प्रकाश की समुचित व्यवस्था आदि सुनिश्चित की जाए.

प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि कार्रवाई समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त हो. जिससे बसें व बस स्टेशन निर्धारित अवधि में आकर्षक व सुविधायुक्त हो सकें. बस संचालन में तैनात निगम कर्मी भी निगम का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनके आचरण व व्यवहार से परिवहन निगम की जनसामान्य में छवि बनती व बिगड़ती है.

इसलिए अधीनस्थ कर्मियों/उपाधिकारियों को भी इससे अवगत कराएं कि परिवहन निगम की अच्छी छवि के लिए शिष्टाचार का विशेष ध्यान रखा जाए. इस तरह की भावना विशेषकर चालक/परिचालक में पैदा करने का प्रयास किया जाए, क्योंकि यात्रियों से अधिकतर सम्पर्क चालक/परिचालक का ही रहता है.

पूर्व से चालक/परिचालक व अन्य कर्मियों जिनको निगम द्वारा वर्दी उपलब्ध कराई जाती है. वह उसे अपनी ड्यूटी के दौरान अवश्य पहनें, इस व्यवस्था को अनिवार्य किया जाए. इसका उल्लंघन करने वालों की जिम्मेदारी भी निर्धारित की जाए. परिवहन निगम के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि सुधार अभियान चलाने का निर्णय उच्च स्तरीय कमेटी में लिया गया है. इसलिए इसमें समयबद्ध कार्रवाई पूर्ण न होने या लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- विकास के लिए विदेशी दौरे नहीं विजन जरूरी: मायावती

लखनऊ : परिवहन निगम ने यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक व किफायती बस सेवा देने के लिए 1 से 30 अप्रैल तक सुधार अभियान अभियान चलाया जाएगा. यह सुधार अभियान चलाकर एक माह के अंदर परिवहन निगम की स्थिति में सुधार किया जाएगा. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं.

परिवहन निगम के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने निर्देश जारी किए हैं कि निगम की बसों की भौतिक व यांत्रिक दशा दुरुस्त हो. निगम के बस स्टेशन/डिपो पूरी तरह से सुसज्जित रखे जाएं, बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो, परिसर की साफ-सफाई हो, यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था हो, शौचालयों की साफ-सफाई, प्रकाश की समुचित व्यवस्था आदि सुनिश्चित की जाए.

प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि कार्रवाई समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त हो. जिससे बसें व बस स्टेशन निर्धारित अवधि में आकर्षक व सुविधायुक्त हो सकें. बस संचालन में तैनात निगम कर्मी भी निगम का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनके आचरण व व्यवहार से परिवहन निगम की जनसामान्य में छवि बनती व बिगड़ती है.

इसलिए अधीनस्थ कर्मियों/उपाधिकारियों को भी इससे अवगत कराएं कि परिवहन निगम की अच्छी छवि के लिए शिष्टाचार का विशेष ध्यान रखा जाए. इस तरह की भावना विशेषकर चालक/परिचालक में पैदा करने का प्रयास किया जाए, क्योंकि यात्रियों से अधिकतर सम्पर्क चालक/परिचालक का ही रहता है.

पूर्व से चालक/परिचालक व अन्य कर्मियों जिनको निगम द्वारा वर्दी उपलब्ध कराई जाती है. वह उसे अपनी ड्यूटी के दौरान अवश्य पहनें, इस व्यवस्था को अनिवार्य किया जाए. इसका उल्लंघन करने वालों की जिम्मेदारी भी निर्धारित की जाए. परिवहन निगम के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि सुधार अभियान चलाने का निर्णय उच्च स्तरीय कमेटी में लिया गया है. इसलिए इसमें समयबद्ध कार्रवाई पूर्ण न होने या लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- विकास के लिए विदेशी दौरे नहीं विजन जरूरी: मायावती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.