ETV Bharat / state

विद्युत विभाग को बेहतर बनाने के लिए बनाया जाएगा थिक टैंक, समीक्षा बैठक में फैसला - UP Transmission Corporation

बिजली आपूर्ति बेहतर बनाने और निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए राज्य पावर कॉरपोरेशन की एक बैठक हुई. बैठक में ये तय किया गया कि उर्जा और ट्रांसमिसन के क्षेत्र में हो रहे बेहतर कार्यों को लागू करने के लिए थिंक टैंक बनाया जाए.

ETV BHARAT
BIJLI
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:11 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन और ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन के अध्यक्ष एम.देवराज ने आज एक समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के अनुरूप ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन अपने लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करे. उन्होंने कहा कि अधिकारी ट्रांसमिशन सब स्टेशनों व लाइनों का बेहतर रखरखाव करें. इन दिनों विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि गर्मी के कारण लाइनों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं को रोका जा सके.

शक्ति भवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि निगम के अधिकारियों की एक ऐसी थिंक टैंक टीम बनाई जाए जो दुनियाभर में ऊर्जा और ट्रांसमिशन के क्षेत्रों में हो रहे बेहतर कार्यों और बदलावों को यहां भी लागू करने के लिए तकनीकी सुझाव दे सके.

यह भी पढ़ें: नियामक आयोग दे सकता है उपभोक्ताओं को बड़ी राहत? जानें क्या है पूरा मामला

निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर नजर: उन्होंने 400 केवी के रसड़ा उपकेंद्र, 200 केवी के अयोध्या-बबीना-मल्लावा उपकेंद्र, 132 केवी के बिल्लौचपुरा उपकेंद्र के प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं को 100 दिन के निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए. परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी हो सके, इसके लिए सभी अधिकारी लगातार कड़ी मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए.

विद्युत आपूर्ति बेहतर बनाने पर जोर : एम देवराज ने कहा कि ट्रांसमिशन केंद्रों व लाइनों के रखरखाव में निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए. बैठक में उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पी.गुरुप्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. अध्यक्ष ने कहा कि बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसमिशन लाइनों व उपकेंद्रों का बेहतर संचालित होना अत्यंत महत्वपूर्ण है. विगत वर्षों में इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. इसे हमें और दुरुस्त करना है ताकि विद्युत आपूर्ति को और बेहतर बनाया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन और ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन के अध्यक्ष एम.देवराज ने आज एक समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के अनुरूप ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन अपने लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करे. उन्होंने कहा कि अधिकारी ट्रांसमिशन सब स्टेशनों व लाइनों का बेहतर रखरखाव करें. इन दिनों विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि गर्मी के कारण लाइनों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं को रोका जा सके.

शक्ति भवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि निगम के अधिकारियों की एक ऐसी थिंक टैंक टीम बनाई जाए जो दुनियाभर में ऊर्जा और ट्रांसमिशन के क्षेत्रों में हो रहे बेहतर कार्यों और बदलावों को यहां भी लागू करने के लिए तकनीकी सुझाव दे सके.

यह भी पढ़ें: नियामक आयोग दे सकता है उपभोक्ताओं को बड़ी राहत? जानें क्या है पूरा मामला

निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर नजर: उन्होंने 400 केवी के रसड़ा उपकेंद्र, 200 केवी के अयोध्या-बबीना-मल्लावा उपकेंद्र, 132 केवी के बिल्लौचपुरा उपकेंद्र के प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं को 100 दिन के निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए. परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी हो सके, इसके लिए सभी अधिकारी लगातार कड़ी मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए.

विद्युत आपूर्ति बेहतर बनाने पर जोर : एम देवराज ने कहा कि ट्रांसमिशन केंद्रों व लाइनों के रखरखाव में निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए. बैठक में उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पी.गुरुप्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. अध्यक्ष ने कहा कि बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसमिशन लाइनों व उपकेंद्रों का बेहतर संचालित होना अत्यंत महत्वपूर्ण है. विगत वर्षों में इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. इसे हमें और दुरुस्त करना है ताकि विद्युत आपूर्ति को और बेहतर बनाया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.