ETV Bharat / state

विदेशी पर्यटन को आगे बढ़ाएगा यूपी पर्यटन निगम, टूर प्लान तैयार - विदेशी पर्यटन

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास लगातार रहा है. इस क्रम में विदेशी पर्यटन को आगे बढ़ाने की कार्य योजना पर भी कार्य कर रहा है. विदेशी पर्यटकों को यूपी की तरफ आकर्षित करने के लिए टूर प्लान तैयार किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका फायदा पर्यटन को भी मिलेगा. इससे यूपी के पर्यटन विभाग के राजस्व में वृद्धि होगी. इस कार्य योजना पर तेजी से काम भी चल रहा है.

प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग.
प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग.
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 4:38 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में त्रिनिदाद एंड टोबैको, मारीशस, मालदीव, फीजी, अफ्रीका सहित कई देशों में रहते हैं. वह लोग यूपी की संस्कृति को देखना और समझना चाहते हैं. इन प्रवासी भारतीयों की सहमति के आधार पर टूर प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही एमओयू भी किया जाएगा, जिससे यह प्रवासी भारतीय यूपी पर्यटन की तरफ आगे बढ़े.

अफ्रीका में भी रहते हैं बड़ी संख्या में भारतीय

प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम का कहना कि दक्षिण अफ्रीका में भी बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय रहते हैं. देश की आजादी से पहले जो भी मजदूर अनुबंध पर गिरमिटिया के रूप में वहां गए थे. उनकी पीढ़ियां वहीं रहने लगी हैं. ऐसे में वर्तमान पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए टूर एंड ट्रेवल्स के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी को जोड़ा जा रहा है. विगत दिनों दक्षिण अफ्रीका में भारतीय दूतावास के जरिए उत्तर प्रदेश की संस्कृति, रहन-सहन खान-पान और अन्य महत्वपूर्ण स्थल से संबंधित फिल्में भी दिखाई गई.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी से प्रयागराज तक गंगा में क्रूज चलाएगा पर्यटन विभाग: प्रमुख सचिव

बौद्ध अनुयायियों के लिए भी खुला द्वार

प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम का कहना है कि गिरमिटिया के अतिरिक्त पर्यटन विभाग की नजर उन देशों पर भी है. जहां भगवान बुद्ध के अनुयायी रहते हैं. उत्तर प्रदेश में भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थल काफी हैं. ऐसे में वेबीनार के जरिए उन्हें जानकारी दी जाएगी. इन बौद्ध टूरिस्टो को यूपी लाने की कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव सड़क हादसे में दो की मौत, 8 घायल

इन स्थलों को शामिल किया पर्यटन विभाग ने

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के धार्मिक महत्व के स्थलों पर तेजी से काम कर रहा है. इससे अयोध्या पर्यटन का एक बड़ा हक बनकर उभरा है. अयोध्या के साथ काशी, प्रयागराज, विंध्याचल, मथुरा, वृंदावन के साथ-साथ बुद्धिस्ट पीठ कुशीनगर पर पर्यटन विभाग तेजी के साथ काम कर रहा है. जिस से देश और विदेश से आने वाले पर्यटक यूपी में अधिक संख्या में आएं और यूपी पर्यटन को इसका लाभ भी मिले.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में त्रिनिदाद एंड टोबैको, मारीशस, मालदीव, फीजी, अफ्रीका सहित कई देशों में रहते हैं. वह लोग यूपी की संस्कृति को देखना और समझना चाहते हैं. इन प्रवासी भारतीयों की सहमति के आधार पर टूर प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही एमओयू भी किया जाएगा, जिससे यह प्रवासी भारतीय यूपी पर्यटन की तरफ आगे बढ़े.

अफ्रीका में भी रहते हैं बड़ी संख्या में भारतीय

प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम का कहना कि दक्षिण अफ्रीका में भी बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय रहते हैं. देश की आजादी से पहले जो भी मजदूर अनुबंध पर गिरमिटिया के रूप में वहां गए थे. उनकी पीढ़ियां वहीं रहने लगी हैं. ऐसे में वर्तमान पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए टूर एंड ट्रेवल्स के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी को जोड़ा जा रहा है. विगत दिनों दक्षिण अफ्रीका में भारतीय दूतावास के जरिए उत्तर प्रदेश की संस्कृति, रहन-सहन खान-पान और अन्य महत्वपूर्ण स्थल से संबंधित फिल्में भी दिखाई गई.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी से प्रयागराज तक गंगा में क्रूज चलाएगा पर्यटन विभाग: प्रमुख सचिव

बौद्ध अनुयायियों के लिए भी खुला द्वार

प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम का कहना है कि गिरमिटिया के अतिरिक्त पर्यटन विभाग की नजर उन देशों पर भी है. जहां भगवान बुद्ध के अनुयायी रहते हैं. उत्तर प्रदेश में भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थल काफी हैं. ऐसे में वेबीनार के जरिए उन्हें जानकारी दी जाएगी. इन बौद्ध टूरिस्टो को यूपी लाने की कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव सड़क हादसे में दो की मौत, 8 घायल

इन स्थलों को शामिल किया पर्यटन विभाग ने

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के धार्मिक महत्व के स्थलों पर तेजी से काम कर रहा है. इससे अयोध्या पर्यटन का एक बड़ा हक बनकर उभरा है. अयोध्या के साथ काशी, प्रयागराज, विंध्याचल, मथुरा, वृंदावन के साथ-साथ बुद्धिस्ट पीठ कुशीनगर पर पर्यटन विभाग तेजी के साथ काम कर रहा है. जिस से देश और विदेश से आने वाले पर्यटक यूपी में अधिक संख्या में आएं और यूपी पर्यटन को इसका लाभ भी मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.