लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अयोध्या दर्शन के लिए श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए टूर पैकेज लेकर आया है. लखनऊ, प्रदेश और बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए दो तरह के टूर पैकेज लॉन्च किए हैं. अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अब इधर-उधर के धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगा. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग यात्रियों को अयोध्या दर्शन का अवसर प्रदान कर रहा है. इस पैकेज के दौरान पर्यटन विभाग यात्रियों को अयोध्या के सभी धार्मिक स्थलों, मंदिरों व घाटों के दर्शन कराने के साथ ही लाने ले जाने की भी व्यवस्था करेगा. पर्यटन विभाग ने इस टूर पैकेज को इस तरह डिजाइन किया है कि श्रद्धालु या पर्यटक अगर एक या दो दिन में अयोध्या के मंदिरों बहुत धार्मिक स्थलों का दर्शन करके वापस आना चाहे तो वह वापस आ सकता है.
एक दिन के लिए 599 और दो दिन के लिए 2499 रुपये : उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपी टू ट्रेवल डिवीजन प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या के भ्रमण का प्लान कर रहे श्रद्धालुओं के लिए दो यात्रा पैकेज लेकर आया है. टूरिज्म विभाग के मैनेजर नीरज पाहुजा ने बताया कि पहला पैकेज ₹599 प्रति व्यक्ति का है. जिसमें यात्रियों को टेंपो ट्रैवलर द्वारा लखनऊ से अयोध्या लाने वाले जाने की सुविधा दी जाएगी. इसमें यात्रा गाइड भी मौजूद होगा, जो अयोध्या के सभी स्थलों के बारे में पूरी जानकारी यात्रियों को देगा. उन्होंने बताया कि यह टूर पैकेज हर रविवार को सुबह 8:00 बजे से सप्रू मार्ग स्थित विभाग के होटल से यात्रियों को लेकर अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी. इसके बाद अयोध्या से उसी शाम को 5:00 बजे यात्रियों को लेकर शाम 7:30 बजे तक लखनऊ वापस आ जाएगा. नीरज पाहुजा ने बताया कि दूसरा टूर पैकेज 2499 प्रति व्यक्ति का है. इसमें टेंपो ट्रेवल से ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी यात्रियों को मिलेगा इसके में भी अनुभवी गाइड होगा. इस पैकेज में सभी यात्रियों को एक रात अयोध्या में विभाग के सरयू होटल में (एसी कमरों में) ठहरने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में सुबह का नाश्ता भी शामिल होगा. यह टूर पैकेज शनिवार की हर सप्ताह के शनिवार की सुबह शुरू होकर रविवार शाम को पूरा होता है. इन दोनों यात्रा पैकेज में जीएसटी शामिल है.
ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में होगा पंजीकरण : नीरज पाहुजा ने बताया कि इस यात्रा पैकेज के लिए इस पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं को विभाग की वेबसाइट www.upstdc.co.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराया सकता है. इसके अलावा विभाग के सप्रू मार्ग स्थित कार्यालय पर आकर ऑफलाइन पंजीकरण कराया सकता है. इसके अलावा बुकिंग संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विभाग की ओर से नंबर भी जारी किए गए हैं. जिस पर फोन कर श्रद्धालु टिकट बुक कराने के साथ ही यात्रा से जुड़ी जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं. विभाग में यात्रा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए 9415902726, 9415013041, 0522-4004402 पर सम्पर्क कर सकते हैं. मैनेजर नीरज पाहुजा ने कहा कि इसके अलावा हमारा विभाग अलग से भी प्रदेश के धार्मिक स्थलों के यात्रा पैकेज श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार तैयार करता है.