- यूपी में सरकार ने देर रात 39 अपर पुलिस अधीक्षकों का किया तबादला
यूपी सरकार ने शनिवार देर रात अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया. इसमें राजधानी लखनऊ में तैनात कई एएसपी भी शामिल हैं. - अपर्णा यादव पर मेहरबान योगी सरकार, दी 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा
एडीजी सुरक्षा के गृह विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के तहत यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा बिष्ट यादव को सीएम योगी ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. - लखनऊ: पशुधन विभाग के निदेशक के नाम पर 9 करोड़ की ठगी
राजधानी लखनऊ में पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. जालसाज ने खुद को विभाग का निदेशक एस.के. मित्तल बताकर एक व्यापारी को 9 करोड़ का जूना लगा दिया. पीड़ित व्यापारी मनजीत सिंह इस मामले में हजरतगंज थाने में एफआई दर्ज कराई है. - प्रतापगढ़ में थाने के अंदर अधेड़ की हत्या, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में थाने के अंदर एक अधेड़ की हत्या से हड़कंप मच गया. मामले में लापरवाही के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. - CM योगी ने 10 लाख श्रमिकों के खाते में भेजे 1 हजार रुपये
योगी सरकार ने 'डीबीटी' के माध्यम से श्रमिकों व कामगारों के खाते में एक हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं. इसके तहत प्रदेश भर में 10 लाख 48 हजार 166 श्रमिकों को इसका लाभ मिला है. - कोविड अस्पतालों में लापरवाही के लिए CMO होंगे उत्तरदायी: मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोविड-19 अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित चिकित्सालय के प्रभारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. - लापरवाही: कन्नौज पुलिस को न तो कोरोना का भय है और न ही नियमों के उल्लंघन का डर
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जब पुलिस टीम और कैदी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए एक साथ जाते दिखाई दिए. पुलिसकर्मी तपती धूप में कैदियों को 15 किमी दूर पेशी के लिए पैदल ही लेकर चल पड़े . - मुजफ्फरनगर: कब्र से निकलवाया गया गर्भवती का शव, हत्या का आरोप
मुजफ्फरनगर जिले के भौराकलां थाना क्षेत्र में गर्भवती तबस्सुम के शव को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अनुमति से शनिवार को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों का कहना है कि तबस्सुम की हत्या कर शव को दफनाया गया है. - लखनऊ: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 750 करोड़ स्वीकृत
राजधानी लखनऊ में पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए बैंक ने 750 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया है. सीएम के सरकारी आवास पर यह चेक मुख्यमंत्री योगी को बैंक के अधिकारियों ने सौंपा. - मेरठ: बाल विद्या योजना के पहले चरण में 10 जिलों का चयन
उत्तर प्रदेश के श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बाल विद्या योजना से प्रदेश के बेसहारा और गरीब परिवार के बच्चों को फायदा होगा. योजना के पहले चरण में प्रदेश के 10 जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों से 100 पात्र बच्चों को चयनित कर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा.
यूपी टॉप 10: अब तक की बड़ी खबरें - लखनऊ समाचार
अपर्णा यादव को दी गई 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा... CM योगी ने 10 लाख श्रमिकों के खाते में भेजे 1 हजार रुपये.... जानिए यूपी की दस बड़ी खबरें...
टॉप 10 खबर
- यूपी में सरकार ने देर रात 39 अपर पुलिस अधीक्षकों का किया तबादला
यूपी सरकार ने शनिवार देर रात अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया. इसमें राजधानी लखनऊ में तैनात कई एएसपी भी शामिल हैं. - अपर्णा यादव पर मेहरबान योगी सरकार, दी 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा
एडीजी सुरक्षा के गृह विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के तहत यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा बिष्ट यादव को सीएम योगी ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. - लखनऊ: पशुधन विभाग के निदेशक के नाम पर 9 करोड़ की ठगी
राजधानी लखनऊ में पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. जालसाज ने खुद को विभाग का निदेशक एस.के. मित्तल बताकर एक व्यापारी को 9 करोड़ का जूना लगा दिया. पीड़ित व्यापारी मनजीत सिंह इस मामले में हजरतगंज थाने में एफआई दर्ज कराई है. - प्रतापगढ़ में थाने के अंदर अधेड़ की हत्या, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में थाने के अंदर एक अधेड़ की हत्या से हड़कंप मच गया. मामले में लापरवाही के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. - CM योगी ने 10 लाख श्रमिकों के खाते में भेजे 1 हजार रुपये
योगी सरकार ने 'डीबीटी' के माध्यम से श्रमिकों व कामगारों के खाते में एक हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं. इसके तहत प्रदेश भर में 10 लाख 48 हजार 166 श्रमिकों को इसका लाभ मिला है. - कोविड अस्पतालों में लापरवाही के लिए CMO होंगे उत्तरदायी: मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोविड-19 अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित चिकित्सालय के प्रभारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. - लापरवाही: कन्नौज पुलिस को न तो कोरोना का भय है और न ही नियमों के उल्लंघन का डर
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जब पुलिस टीम और कैदी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए एक साथ जाते दिखाई दिए. पुलिसकर्मी तपती धूप में कैदियों को 15 किमी दूर पेशी के लिए पैदल ही लेकर चल पड़े . - मुजफ्फरनगर: कब्र से निकलवाया गया गर्भवती का शव, हत्या का आरोप
मुजफ्फरनगर जिले के भौराकलां थाना क्षेत्र में गर्भवती तबस्सुम के शव को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अनुमति से शनिवार को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों का कहना है कि तबस्सुम की हत्या कर शव को दफनाया गया है. - लखनऊ: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 750 करोड़ स्वीकृत
राजधानी लखनऊ में पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए बैंक ने 750 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया है. सीएम के सरकारी आवास पर यह चेक मुख्यमंत्री योगी को बैंक के अधिकारियों ने सौंपा. - मेरठ: बाल विद्या योजना के पहले चरण में 10 जिलों का चयन
उत्तर प्रदेश के श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बाल विद्या योजना से प्रदेश के बेसहारा और गरीब परिवार के बच्चों को फायदा होगा. योजना के पहले चरण में प्रदेश के 10 जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों से 100 पात्र बच्चों को चयनित कर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा.