नये साल की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में देशभर में लोगों के मन में नये साल को लेकर बहुत उत्साह है. लेकिन, दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नये साल से पहले की तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है. इससे न्यू ईयर सेलिब्रेशन फिका हो जाएगा. इसे आप मिनी लॉकडाउन या फिर सेमी लॉकडाउन भी कह सकते हैं. राजधानी क्षेत्र को अब येलो अलर्ट जारी में रख दिया गया है.
नये साल से पहले क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
नाइट कर्फ्यू - पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में 27 दिसंबर 2021 से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक रहेगा. इसमें भोजन, सब्जी, डेयरी और आवश्यक सेवाओं की छूट रहेगी.
मॉल - आपको बता दें दिल्ली में मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खुले रहेंगे. मॉल और दुकानें ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलेंगे.
मेट्रो और बसें - दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मॉल और बसें 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ ही चलेंगी. इसके साथ ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी में सिर्फ 2 यात्री सफर करेंगे.
रेस्टोरेंट- दिल्ली में रेस्टोरेंट पर भी पाबंदी लगाई गई है. यह केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक ही लोगों को बिठा सकेंगे. इसके साथ ही यह सुबह 8 बजे से 10 बजे तक खुले रहेंगे.
- पीएम मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, ओमीक्रोन पर चर्चा की उम्मीद
पूरे देश में कोरोना और उसके नये वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरों को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद (Council Of Ministers) की बैठक करेंगे. - एक जनवरी 2022 से होंगे कई बदलाव, जानिए हमारी जेब पर क्या होगा असर
सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के रेट और प्रक्रिया में कुछ बड़े बदलाव किए थे. ये बदलाव एक जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगे. इस कारण आम लोगों को लिए कई सामान महंगे हो जाएंगे. इसके अलावा पेमेंट से जुड़ी कई प्रक्रिया भी बदल जाएगी. आइए जानते हैं एक जनवरी 2022 से हो रहे बदलावों के बारे में. - Kanpur Raid : पीयूष जैन के बाद मयूर वनस्पति घी के ठिकानों पर छापेमारी, पूछताछ जारी
कानपुर में इत्र व्यापारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद मयूर वनस्पति घी ( Mayur Vanaspati Ghee ) के कई ठिकानों पर जीएसटी टीम ( GST Team ) ने छापेमारी की है. DGGI के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि 5 सदस्यीय टीम प्रबंधक से पूछताछ कर रही है. - बिन पानी नाव को चलता देख सब रह गए हैरान
अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं. जिसकी तैयारियों का आलम यह है कि सियासी पार्टियां पूरी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगी हैं, ताकि किसी भी तरह से माहौल बना अधिक से अधिक मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके. वहीं, जनसभा और रथ यात्राओं के इतर अचानक राजधानी लखनऊ (Lucknow) की सड़क पर नौकायन को देख लोग हैरान रह गए. - यूपी में एक और ओमीक्रान का केस मिला, यूके से लौटा युवक संक्रमित
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के युवक में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. इससे पहले यूपी में 3 लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. - अमित शाह ने दिया A,B,C का फार्मूला, टिकट बंटवारे के लिए तैयार करें इस आधार पर प्लानिंग
वाराणसी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल की सीटों पर टिकट बंटवारे के लिए A,B,C का फार्मूला दिया है. अमित शाह ने निर्देश दिए हैं कि A केटेगरी यानी जीत सुनिश्चित, B कैटगरी संशय की स्थिति, लेकिन मजबूत और C केटेगरी जहां पार्टी सबसे कमजोर. इन तीन कैटेगरी के आधार पर पार्टी टिकट बंटवारे को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. - जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बदला पिता का नाम, जानें क्या रखा अब्बा का नाम
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने सनातन धर्म अपनाने के बाद अब अपने पिता का नाम बदल दिया है. हरिद्वार थाना अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में जितेंद्र नारायण ने अपने आपको राजेश्वर दयाल त्यागी का पुत्र बताया है. - money laundering case : अनिल देशमुख के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
ईडी ने अनिल देशमुख मामले में चार्जशीट दाखिल की है. - अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को किया जन्मदिन विश, मालदीव से शेयर की रोमांटिक फोटो
अक्षय बीवी-बच्चों संग मालदीव में इन्जॉय कर रहे हैं. यहां से एक्टर ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी है. अक्षय को फैंस को यह कपल की यह तस्वीर खूब पसंद आ रही है और वे इसे देखते ही लाइक का बटन दबा रहे हैं. - IND vs SA 1st Test Day 3: SA को मामूली स्कोर पर समेटकर भारत ने ली बड़ी बढ़त
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में 16/1 का स्कोर बना लिया था. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर सिमट गई थी. भारत की कुल बढ़त 146 रन की हो गई है. क्रीज पर केएल राहुल पांच और शार्दुल ठाकुर चार रन बनाकर नाबाद हैं.