भारत जोड़ो यात्रा : तेलंगाना में सात नवंबर को बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को आयोजन स्थल का दौरा किया. तेलंगाना में यह पदयात्रा 24 अक्टूबर से शुरू हुई थी और सात नवंबर को संपन्न होगी तथा इसके बाद महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी.
कानपुर NSI में गर्ल्स हॉस्टल के पास पहुंचा तेंदुआ, Video देख हो जाएंगे सन्न
कानपुर शहर में पिछले कई दिनों से जो तेंदुआ घूम रहा है. उसे शुक्रवार शाम NSI कैंपस में गर्ल्स हॉस्टल के पास देखा गया. तेंदुआ को देखते ही छात्राओं ने शोर मचा दिया, जिसके बाद तेंदुआ वहां से भागकर फार्मिंग एरिया की ओर निकल गया.
सीएसजेएमयू से कभी भी हटाए जा सकते वीसी विनय पाठक, राजभवन से आया फोन
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विवि के कुलपति डॉ. विनय पाठक हटाया जा सकता है. उनकी जगह कोई दूसरा कुलपति आ सकता है. वहीं, राजभवन सक्रिय हो गया है. राजभवन के अफसरों ने विवि के कुलसचिव डॉ. अनिल यादव से वरिष्ठ प्रोफेसरों के नाम मांगे हैं.
यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 आज होगा जारी, ऐसे डाउनलोड करें नेट स्कोरकार्ड
यूजीसी नेट परीक्षा 2022 का रिजल्ट आज जारी होगा. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
कानपुर में दबंगों का दलित परिवार पर कहर, महिलाओं और बच्चों सहित कई घायल
कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के चकत्तापुर गांव में दबंगों ने एक दलित परिवार की जमकर पिटाई की. इसमें महिलाओं और बच्चों सहित कई घायल हो गए.
देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन हो गया. किन्नौर निवासी श्याम सरन नेगी ने बीते 2 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला था. (Country first voter Shyam Saran Negi passes away)
मुख्तार के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को ED ने किया गिरफ्तार
ईडी ने शुक्रवार देर रात माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. मुख्तार भाई अफजाल अंसारी के बयान दर्ज करने के बाद अब्बास अंसारी से दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू की गई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
कांग्रेस ने गुजरात के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया का नाम प्रमुख है.
बेंगलुरु में राहुल गांधी, दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज
कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सुनील शेट्टी ने लाडली बेटी अथिया को किया जन्मदिन विश, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी 5 नवंबर को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं. वहीं सुनील शेट्टी ने लाडली अथिया के नाम एक बधाई पोस्ट शेयर किया है.