लखनऊ: राजधानी में खेली जा रही डॉ. जिलानी मेमोरियल 16वीं टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक सेमीफाइनल में यूपी टिम्बर ने एनईआर को 10 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. यूपी टिम्बर से प्रभनूर सिंह (100) के शतक के बाद मैन ऑफ द मैच हसन अख्तर ने 5 विकेट झटके.
सीएसडी सहारा मैदान गोमती नगर पर एनईआर से प्रशांत अवस्थी (130) ने शतक जड़ा, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 305 रन का विशाल स्कोर बनाया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओर सलामी बल्लेबाज विश्वजीत मिश्रा (6) रन ही बना सके.
16वीं टिम्बर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता
हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रभनूर सिंह ने 108 गेंदों पर 8 चौके व 2 छक्के से 100 रन बनाते हुए शतक जड़ा, जबकि विपराज निगम ने 40 गेंदों पर 5 चौके से 42 रन बनाए. प्रभनूर व विपराज ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की. इसके बाद प्रियांशु श्रीवास्तव ने 46 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्के से 77 रन बनाते हुए आतिशी अर्धशतक जड़ा.
एनईआर से आगा शाहिद ने 8 ओवर में 38 रन, सौरभ दुबे ने 8 ओवर में 57 रन और अमित कनौजिया ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एनईआर ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की, लेकिन निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 295 रन ही बना सकी.
इसे भी पढ़ें:- सूर्य प्रताप की धारदार गेंदबाजी से शाकुंभरी क्लब सेमीफाइनल में
पहला विकेट सात रन पर गंवाने के बाद टीम के दो विकेट पर 87 रन थे, लेकिन इसके बाद तीसरा विकेट 268 रन के स्कोर पर तब गिरा जब प्रशांत अवस्थी अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 104 गेंदों पर 16 चौके व दो छक्के से 130 रन बनाए. वहीं सौरभ दुबे ने 71 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से 80 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज उपेंद्र एस. यादव (42 रन, 36 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) ने भी उम्दा पारी खेली.
इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए और 10वें नंबर पर सिर्फ सौरभ कश्यप (नाबाद 14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. यूपी टिम्बर से हसन अख्तर ने 8 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट चटकाए. आतिफ साजिद ने 8 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए. प्रतियोगिता का फाइनल नौ अप्रैल को यूपी टिम्बर बना साउंड इमेजेस के मध्य अटल इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा.