लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने एक लेटर जारी कर अपने सभी कर्मचारियों को चाइनीज ऐप हटाने के निर्देश दिए हैं. एसटीएफ के भीतर एक इंटरनल लेटर जारी किया गया है. इसके मुताबिक सभी 52 चाइनीज ऐप को जल्द से जल्द अनइनस्टॉल करने को कहा गया है, क्योंकि इससे डाटा चोरी की संभावना काफी ज्यादा है.
आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने उत्तर प्रदेश के सभी एसटीएफ अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वह अपने व अपने परिजनों के मोबाइल फोन से चाइनीज ऐप तत्काल अनइनस्टॉल कर दें. जारी किए गए आदेश में आईजी एसटीएफ की ओर से लिखा गया है कि गृह मंत्रालय द्वारा इन ऐप को अनइनस्टॉल करने की सलाह दी गई है. यह सभी ऐप चाइनीज हैं और इनके द्वारा आपके मोबाइल से आपका व्यक्तिगत एवं अन्य डाटा चुराए जाने की संभावनाएं हैं.