लखनऊ: यूपी एसटीएफ की टीम ने बैंकों से धोखाधड़ी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में आए यह सभी आरोपी मृत व्यक्तियों के बंद पड़े बैंक खातों का यूजर आईडी प्राप्त कर ठगी करते थे. दरअसल यह आरोपी बंद पड़े खातों का नया यूजर आईडी बनाकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ठगी करते थे.
- यूपी एसटीएफ ने मुरादाबाद से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- एसटीएफ की पिछले काफी समय से इन आरोपियों पर नजर थी.
- गिरफ्त में आए सभी अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई जगह मुकदमे दर्ज हैं.
- इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन समेत अन्य कई सामान बरामद किया गया है.
फिलहाल पुलिस की पूछताछ में हरिओम सैनी, प्रमोद कुमार मुंडा पांडे, अंकित चौधरी मुरादाबाद और अजय कुमार डिंडोली अमरोहा के रूप में पहचान की गई है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.