लखनऊ: राजधानी के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के निर्देशानुसार अपराधियों पर लगाम लगाने का शिकंजा लगातार जारी है. गोमती नगर विस्तार पुलिस टीम के साथ एसटीएफ की टीम ने मिलकर दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है.
इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार अखिलेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि इन दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 67, 68 ,71 में पहले से दो मुकदमे दर्ज थे, जिसके बाद इस केस को एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया गया. एसटीएफ इस पर काम कर रही थी और थाने की पुलिस भी सहयोग कर रही थी. गिरफ्त में आए अभियुक्तों के पास से करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी, फर्जी डाक्यूमेंट्स व अन्य कई सामान बरामद किए गए हैं.
इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त खुद को सचिवालय में कर्मचारी बताया करते थे और लोगों को नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के बदले में उनसे मोटी रकम लेते थे. इन दोनों ही अभियुक्तों पर फरवरी माह में गोमती नगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहे थे.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए अभियुक्तों का नाम संदीप मौर्य और संदीप सिंह है. ये दोनों ही गोमती नगर विस्तार स्थित बिल्डिंग में किराए पर रह रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.