ETV Bharat / state

UP STF ने अवैध असलहों का पकड़ा जखीरा, इनामी समेत तीन गिरफ्तार - इनामी जनार्दन वर्मा

यूपी एसटीएफ ने हथियार सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. STF ने विभूति खंड इलाके से 25 हजार के इनामी जनार्दन वर्मा उर्फ जेडी और दो अन्य को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए गए हैं.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 11:10 PM IST

लखनऊः यूपी एसटीएफ को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. अंतर्राज्यीय अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. हत्या के प्रयास में वांछित 25000 के इनामी जनार्दन वर्मा को भी पुलिस ने इस दौरान गिरफ्तार कर लिया.

UP STF आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध एवं अवैध शस्त्रों के निर्माण और तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली की भारी मात्रा में अवैध पिस्टल लेकर पूर्वांचल के अपराधी अयोध्या और अंबेडकरनगर जा रहे हैं. इस पर उपनिरीक्षक शिव नेत्र सिंह और उप निरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 19 पिस्टल, 38 मैगजीन और एक बैरल बरामद हुई है.

हथियारों के तस्करों के बड़े सरगना के रूप में जनार्दन वर्मा उर्फ जेडी को जाना जाता है. वहीं वह लंबे समय से फरार चल रहा था. मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ ने विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार किया. जेडी पर अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती और मऊ में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं.

लखनऊः यूपी एसटीएफ को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. अंतर्राज्यीय अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. हत्या के प्रयास में वांछित 25000 के इनामी जनार्दन वर्मा को भी पुलिस ने इस दौरान गिरफ्तार कर लिया.

UP STF आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध एवं अवैध शस्त्रों के निर्माण और तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली की भारी मात्रा में अवैध पिस्टल लेकर पूर्वांचल के अपराधी अयोध्या और अंबेडकरनगर जा रहे हैं. इस पर उपनिरीक्षक शिव नेत्र सिंह और उप निरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 19 पिस्टल, 38 मैगजीन और एक बैरल बरामद हुई है.

हथियारों के तस्करों के बड़े सरगना के रूप में जनार्दन वर्मा उर्फ जेडी को जाना जाता है. वहीं वह लंबे समय से फरार चल रहा था. मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ ने विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार किया. जेडी पर अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती और मऊ में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.