लखनऊ: बाराबंकी शराब कांड के बाद से यूपी STF लगातार अवैध शराब माफियाओं और उनसे जुड़े लोगों की धरपकड़ कर रही है. STF ने कानपुर से शराब कारोबारी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही कई शराब कंपनियों के नकली स्टीकर और बोतल के ढक्कन भी बरामद किए हैं.
दरअसल, बाराबंकी जिले में नकली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से अवैध शराब कारोबारियों और उससे जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. हादसे के बाद यूपी पुलिस और STF ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में नकली शराब भी बरामद की है. यूपी STF ने कानपुर से नकली शराब कारोबारी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. STF ने कई शराब कंपनियों के नकली स्टीकर और बोतल के ढक्कन भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि शराब की बोतल तैयार होने के बाद यह करोड़ों में बाजार में बेची जा सकती थी.
सीएम योगी ने लगाई थी जिम्मेदारों को फटकार
बाराबंकी शराब कांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे. सीएम योगी की कड़ी फटकार के बाद यूपी पुलिस और STF लगातार नकली शराब बनाने वाले लोगों पर शिकंजा कस रही है. हालांकि बड़े स्तर पर अभियान चलने के बाद भी प्रदेश में बड़े पैमाने पर शराब माफिया बेखौफ होकर इस धंधे के संचालन में लगे हुए हैं. आए दिन हो रही धर पकड़ इस बात को साबित करती है कि प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान का शराब माफियाओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.