ETV Bharat / state

लखनऊ: STF ने अवैध शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा, कानपुर से 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शराब कांड के बाद यूपी STF शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने में लगी हुई है. STF ने कानपुर से शराब कारोबारी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 9:35 PM IST

लखनऊ: बाराबंकी शराब कांड के बाद से यूपी STF लगातार अवैध शराब माफियाओं और उनसे जुड़े लोगों की धरपकड़ कर रही है. STF ने कानपुर से शराब कारोबारी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही कई शराब कंपनियों के नकली स्टीकर और बोतल के ढक्कन भी बरामद किए हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

दरअसल, बाराबंकी जिले में नकली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से अवैध शराब कारोबारियों और उससे जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. हादसे के बाद यूपी पुलिस और STF ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में नकली शराब भी बरामद की है. यूपी STF ने कानपुर से नकली शराब कारोबारी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. STF ने कई शराब कंपनियों के नकली स्टीकर और बोतल के ढक्कन भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि शराब की बोतल तैयार होने के बाद यह करोड़ों में बाजार में बेची जा सकती थी.

सीएम योगी ने लगाई थी जिम्मेदारों को फटकार

बाराबंकी शराब कांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे. सीएम योगी की कड़ी फटकार के बाद यूपी पुलिस और STF लगातार नकली शराब बनाने वाले लोगों पर शिकंजा कस रही है. हालांकि बड़े स्तर पर अभियान चलने के बाद भी प्रदेश में बड़े पैमाने पर शराब माफिया बेखौफ होकर इस धंधे के संचालन में लगे हुए हैं. आए दिन हो रही धर पकड़ इस बात को साबित करती है कि प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान का शराब माफियाओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.

लखनऊ: बाराबंकी शराब कांड के बाद से यूपी STF लगातार अवैध शराब माफियाओं और उनसे जुड़े लोगों की धरपकड़ कर रही है. STF ने कानपुर से शराब कारोबारी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही कई शराब कंपनियों के नकली स्टीकर और बोतल के ढक्कन भी बरामद किए हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

दरअसल, बाराबंकी जिले में नकली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से अवैध शराब कारोबारियों और उससे जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. हादसे के बाद यूपी पुलिस और STF ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में नकली शराब भी बरामद की है. यूपी STF ने कानपुर से नकली शराब कारोबारी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. STF ने कई शराब कंपनियों के नकली स्टीकर और बोतल के ढक्कन भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि शराब की बोतल तैयार होने के बाद यह करोड़ों में बाजार में बेची जा सकती थी.

सीएम योगी ने लगाई थी जिम्मेदारों को फटकार

बाराबंकी शराब कांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे. सीएम योगी की कड़ी फटकार के बाद यूपी पुलिस और STF लगातार नकली शराब बनाने वाले लोगों पर शिकंजा कस रही है. हालांकि बड़े स्तर पर अभियान चलने के बाद भी प्रदेश में बड़े पैमाने पर शराब माफिया बेखौफ होकर इस धंधे के संचालन में लगे हुए हैं. आए दिन हो रही धर पकड़ इस बात को साबित करती है कि प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान का शराब माफियाओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.

Intro:बाराबंकी शराब कांड के बाद से लगातार यूपी एसटीएफ द्वारा अवैध शराब माफियाओं और उससे जुड़े लोगों की धरपकड़ की जा रही है। बाराबंकी हादसे के बाद से भारी संख्या में नकली शराब और कई लोगों की धरपकड़ की गई है। इस अभियान में यूपी एसटीएफ ने कानपुर से शराब कारोबारी सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही कई शराब कंपनियों के नकली स्टीकर और बोतल के ढक्कन भी बरामद किए गए है। इस नकली शराब से लोगों की जानमाल का खतरा तो बना हुआ ही हुआ था साथ ही सरकार को भी भारी मात्रा में राजस्व की क्षति होनी तय थी।


Body:यूपी के बाराबंकी ज़िले में नकली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से व्यापारियों और उससे जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। हादसे से सबक लेते हुए यूपी और एसटीएफ द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं भारी मात्रा में नकली शराब भी पकड़ी जा रही है। इसी कड़ी में कानपुर से नकली शराब कारोबारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। दिल के पास से हजारों लीटर स्प्रिट और शराब पार्किंग से जुड़ी कई चीजें भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि शराब की बोतल तैयार होने के बाद या करोड़ों में बाजार में बेची जा सकती है।


Conclusion:पिछले महीने नकली शराब पीने से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। सीएम योगी की कड़ी फटकार के बाद पुलिस विभाग और एसटीएफ द्वारा लगातार नकली शराब बनाने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बड़े स्तर पर अभियान चलने के बाद भी आए दिन प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर इस जानलेवा गोरखधंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारियाओं के बावजूद शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं। अभी भी शराब माफिया बेखौफ धंधे का संचालन करने में लगे हुए हैं। आए दिन हो रही धर पकड़ इस बात को साबित करती है कि प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान का उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस बात के दो मतलब निकलते हैं पहला यहां है कि इस गोरखधंधे में लिप्त लोगों का सख्ती का असर नहीं है या फिर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किसी को कम करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों की सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है।

रितेश यादव
UP10003
09336455624
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.