लखनऊ: यूपी एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पशुपालन विभाग में वांछित और नमक घोटाले में मुख्य आरोपी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. मोंटी काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश एसटीएफ को काफी दिनों से थी. मोंटी के खिलाफ अगस्त महीने में विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जहां मोंटी पर 50 हजार का इनाम रखा गया था. साथ ही उसे पकड़ने के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था. बता दें कि मोंटी दुबई भागने की फिराक में था, लेकिन भागने के पहले ही उसे जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है.
दुबई भागने से पहले मोंटी हुआ गिरफ्तार
पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी को जयपुर एयरपोर्ट से यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. पशुपालन विभाग के इस घोटाले में मोंटी पर विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज थी.
आखिर क्या था मामला
पशुपालन विभाग में नमक की सप्लाई दिलाने के लिए मोंटी गुजरात के व्यापारी नीलम नरेंद्र पटेल से विधायक बनकर मिला था. इस दौरान 9 करोड़ 72 लाख रुपये के फर्जीवाड़े में सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी आशीष राय का सहयोगी था. इस मामले में इंदौर के व्यापारी मनजीत सिंह भाटिया ने 13 जून को हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, जबकि गुजरात के व्यापारी ने नीलम नरेंद्र पटेल ने 11 अगस्त को हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर लिखवाई थी.
एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि सुनील गुर्जर पशुपालन विभाग टेंडर के नाम पर ठगी के आरोपी आशीष राय का सहयोगी था. वह दुबई भागने की फिराक में था, जिसे जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मोंटी को एसटीएफ लखनऊ लेकर आएगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: जानिए इस बार धनतेरस पर कैसा रहेगा कार का कारोबार