ETV Bharat / state

UP Weekly lockdown: सीएम योगी ने साप्ताहिक बंदी में किया बदलाव, इस दिन से खुल सकेंगे स्कूल - Weekly lockdown in UP

यूपी में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को एक सितंबर से खोले जाने पर विचार किया है. साथ ही सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि यूपी में साप्ताहिक बंदी (Weekly lockdown in UP) सिर्फ रविवार को ही रखने का निर्देश जारी किया है.

यूपी में खुलेंगे स्कूल.
यूपी में खुलेंगे स्कूल.
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 6:27 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपरांत माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारंभ हो रहा है. इसे देखते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए विश्वविद्यालय, स्कूल, कॉलेज परिसर में ही टीकाकरण शिविर लगाए जाएं. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों की उपस्थिति हो रही है. आवश्यकतानुसार इन विद्यालय परिसर में भी टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएं.

सीएम योगी ने कहा कि, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के कक्षाओं में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए. स्थिति का आकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है. आपको बता दें बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारी कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है.

सीएम का जारी किया गया निर्देश.
सीएम का जारी किया गया निर्देश.

बैठक में सीएम ने कहा कि, प्रदेश में कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट दिए जाने पर विचार किया है. अब प्रदेश में केवल रविवार के ही दिन साप्ताहिक बंदी रहेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए. कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो. पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे. नवीन व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश प्रस्तुत किए जाएं.

इसे भी पढ़ें- यूपी में 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ लगेंगी माध्यमिक स्कूलों की कक्षाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है. रिकवरी दर 98.6 फीसदी है.

टीम-9 के साथ बैठक करते सीएम योगी.
टीम-9 के साथ बैठक करते सीएम योगी.

विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख 39 हजार 909 सैम्पल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 505 रह गई है. यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है. थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपरांत माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारंभ हो रहा है. इसे देखते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए विश्वविद्यालय, स्कूल, कॉलेज परिसर में ही टीकाकरण शिविर लगाए जाएं. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों की उपस्थिति हो रही है. आवश्यकतानुसार इन विद्यालय परिसर में भी टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएं.

सीएम योगी ने कहा कि, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के कक्षाओं में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए. स्थिति का आकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है. आपको बता दें बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारी कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है.

सीएम का जारी किया गया निर्देश.
सीएम का जारी किया गया निर्देश.

बैठक में सीएम ने कहा कि, प्रदेश में कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट दिए जाने पर विचार किया है. अब प्रदेश में केवल रविवार के ही दिन साप्ताहिक बंदी रहेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए. कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो. पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे. नवीन व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश प्रस्तुत किए जाएं.

इसे भी पढ़ें- यूपी में 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ लगेंगी माध्यमिक स्कूलों की कक्षाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है. रिकवरी दर 98.6 फीसदी है.

टीम-9 के साथ बैठक करते सीएम योगी.
टीम-9 के साथ बैठक करते सीएम योगी.

विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख 39 हजार 909 सैम्पल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 505 रह गई है. यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है. थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.