ETV Bharat / state

रेल रोको आंदोलन : संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा अगुवाई, कितनी लंबी चलेगी ये लड़ाई - संयुक्त किसान मोर्चा

किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन के तहत प्रदर्शनकारी किसान धरने पर बैठ गए हैं. रेल रोको आंदोलन के चलते यात्री ट्रेनों को रोका गया है. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आज 'रेल रोको आंदोलन' का आह्वान किया है.

रेल रोको आंदोलन.
रेल रोको आंदोलन.
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 11:57 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:02 PM IST

लखनऊः संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को एक बयान में मांग की कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए. ताकि लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय मिल सके. इसी के तहत आह्वान किया था कि सोमवार को रेल रोको आंदोलन में किसान बड़ी संख्या उपस्थित होकर पीड़ितों को न्याय दिलाने में सहयोग करें.

लखनऊ पुलिस ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर जिले में सीआरपीसी की धारा-144 लगाई गई है. आंदोलन में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो उस पर NSA लगाया जाएगा. लखनऊ के उतरेटिया समेत 11 स्टेशनों पर किसान आंदोलन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

शाहजहांपुर में किसान यूनियन कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए गेस्ट हाउस में भारी पुलिस बल तैनाती की गई है. किसान यूनियन ने कहा है कि हर कीमत पर ट्रेन रुकेंगे.

कन्नौज में किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर अफसर मुस्तैद दिखे. रेलवे ट्रैक को 10 सेक्टरों में बांटा गया है. रेलवे और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. सभी रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात है. सुरक्षा की कमान डीएम, एसपी ने संभाली रखी है. एसपी ने कहा है कि रेल रोकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से रोकी गई हैं.

लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेशन किया गया है. बहराइच से को प्रस्थान करने वाली 05361 बहराइच-मैलानी विशेष गाड़ी 18 अगस्त को निरस्त रहेगी. मैलानी से प्रस्थान करने वाली 05362 मैलानी-बहराइच विशेष गाड़ी 18 अगस्त को निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 17 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी विशेष गाड़ी को लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट किया गया है.

मैलानी से 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी लखनऊ जं. से चलाई जाएगी. लखनऊ जं. से 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05086 लखनऊ जं.-मैलानी विशेष गाड़ी सीतापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी. मैलानी से 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05085 मैलानी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी सीतापुर से चलाई जाएगी. यह जानकारी पीआरओ डीआरएम एनई रेल लखनऊ ने दी है.

चंदौली में आरपीएफ तैनात.

चंदौलीः संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे जंक्शनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आंदोलन को देखते हुए डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ जीआरपी और लोकल पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. स्टेशनों के सभी चेकिंग पॉइंट के साथ ही जिले के अन्य सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. ताकि किसी भी प्रकार से प्रदर्शनकारी रेलवे जंक्शन तक न पहुंच पाएं.

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर तैनात पुलिसकर्मी.
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर तैनात पुलिसकर्मी.

आगराः प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन के चलते आगरा छावनी, राजा की मंडी, भांड़ाई, फरह, बिल्लोचपुरा, कीठम, रूनकता स्टेशनों पर अतिरिक्त संख्या में आरपीएफ के जवान तैनात किए हैं. आरपीएफ और जीआरपी की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, आरपीएफ निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दिवेदी के नेतृत्व में आगरा कैंट स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए हैं.

हिरासत में लिए गए किसान यूनियन के कार्यकर्ता.
हिरासत में लिए गए किसान यूनियन के कार्यकर्ता.

सुलतानपुर में किसानों की मौत मामले में केंद्रीय मंत्री को हटाए जाने के आह्वान के साथ रेल रोको आंदोलन के पहले चरण को पुलिस प्रशासन ने विफल कर दिया है. सुलतानपुर जंक्शन के मुख्य गेट पर आरपीएफ जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन रोक दिया गया. प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर अस्थाई जेल भेज दिया गया है.

मथुरा में किसानों का प्रदर्शन.
मथुरा में किसानों का प्रदर्शन.

मथुराः संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ट्रेन रोकने के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर कई जगह पीएसी पुलिस तैनात की गई तो वहीं मथुरा-हाथरस रेलवे ट्रैक पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. किसानों के दो दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया गया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. पुलिस के अधिकारी द्वारा बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत कराया गया.

मेरठ में ट्रेन की पटरियों पर बैठे कार्यकर्ता.
मेरठ में ट्रेन की पटरियों पर बैठे कार्यकर्ता.

मेरठः भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया. हालांकि किसानों की संख्या काफी कम नजर आई. आंदोलन के चलते मेरठ से होकर गुजरने वाली करीब 3 से ज्यादा ट्रेनें बाधित हो गई हैं.

लखनऊः संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को एक बयान में मांग की कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए. ताकि लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय मिल सके. इसी के तहत आह्वान किया था कि सोमवार को रेल रोको आंदोलन में किसान बड़ी संख्या उपस्थित होकर पीड़ितों को न्याय दिलाने में सहयोग करें.

लखनऊ पुलिस ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर जिले में सीआरपीसी की धारा-144 लगाई गई है. आंदोलन में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो उस पर NSA लगाया जाएगा. लखनऊ के उतरेटिया समेत 11 स्टेशनों पर किसान आंदोलन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

शाहजहांपुर में किसान यूनियन कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए गेस्ट हाउस में भारी पुलिस बल तैनाती की गई है. किसान यूनियन ने कहा है कि हर कीमत पर ट्रेन रुकेंगे.

कन्नौज में किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर अफसर मुस्तैद दिखे. रेलवे ट्रैक को 10 सेक्टरों में बांटा गया है. रेलवे और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. सभी रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात है. सुरक्षा की कमान डीएम, एसपी ने संभाली रखी है. एसपी ने कहा है कि रेल रोकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से रोकी गई हैं.

लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेशन किया गया है. बहराइच से को प्रस्थान करने वाली 05361 बहराइच-मैलानी विशेष गाड़ी 18 अगस्त को निरस्त रहेगी. मैलानी से प्रस्थान करने वाली 05362 मैलानी-बहराइच विशेष गाड़ी 18 अगस्त को निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 17 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी विशेष गाड़ी को लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट किया गया है.

मैलानी से 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी लखनऊ जं. से चलाई जाएगी. लखनऊ जं. से 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05086 लखनऊ जं.-मैलानी विशेष गाड़ी सीतापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी. मैलानी से 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05085 मैलानी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी सीतापुर से चलाई जाएगी. यह जानकारी पीआरओ डीआरएम एनई रेल लखनऊ ने दी है.

चंदौली में आरपीएफ तैनात.

चंदौलीः संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे जंक्शनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आंदोलन को देखते हुए डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ जीआरपी और लोकल पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. स्टेशनों के सभी चेकिंग पॉइंट के साथ ही जिले के अन्य सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. ताकि किसी भी प्रकार से प्रदर्शनकारी रेलवे जंक्शन तक न पहुंच पाएं.

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर तैनात पुलिसकर्मी.
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर तैनात पुलिसकर्मी.

आगराः प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन के चलते आगरा छावनी, राजा की मंडी, भांड़ाई, फरह, बिल्लोचपुरा, कीठम, रूनकता स्टेशनों पर अतिरिक्त संख्या में आरपीएफ के जवान तैनात किए हैं. आरपीएफ और जीआरपी की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, आरपीएफ निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दिवेदी के नेतृत्व में आगरा कैंट स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए हैं.

हिरासत में लिए गए किसान यूनियन के कार्यकर्ता.
हिरासत में लिए गए किसान यूनियन के कार्यकर्ता.

सुलतानपुर में किसानों की मौत मामले में केंद्रीय मंत्री को हटाए जाने के आह्वान के साथ रेल रोको आंदोलन के पहले चरण को पुलिस प्रशासन ने विफल कर दिया है. सुलतानपुर जंक्शन के मुख्य गेट पर आरपीएफ जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन रोक दिया गया. प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर अस्थाई जेल भेज दिया गया है.

मथुरा में किसानों का प्रदर्शन.
मथुरा में किसानों का प्रदर्शन.

मथुराः संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ट्रेन रोकने के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर कई जगह पीएसी पुलिस तैनात की गई तो वहीं मथुरा-हाथरस रेलवे ट्रैक पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. किसानों के दो दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया गया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. पुलिस के अधिकारी द्वारा बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत कराया गया.

मेरठ में ट्रेन की पटरियों पर बैठे कार्यकर्ता.
मेरठ में ट्रेन की पटरियों पर बैठे कार्यकर्ता.

मेरठः भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया. हालांकि किसानों की संख्या काफी कम नजर आई. आंदोलन के चलते मेरठ से होकर गुजरने वाली करीब 3 से ज्यादा ट्रेनें बाधित हो गई हैं.

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.