ETV Bharat / state

यूपी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा स्थगित, जानिए क्या है वजह - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लखनऊ में कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 16 जनवरी को प्रस्तावित थी, जिसे अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

etv bharat
यूपी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा स्थगित
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 10:50 PM IST

लखनऊ: कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यह परीक्षा 16 जनवरी को प्रस्तावित थी, जिसे अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. स्कूल प्रशासन की तरफ से गुरुवार की देर शाम आदेश जारी किए गए हैं.

गौरतलब है कि स्कूल की कक्षा 7 और कक्षा 9 में दाखिले के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था. परीक्षा के लिए लखनऊ के साथ वाराणसी, झांसी, अयोध्या, गोरखपुर समेत कई शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस प्रवेश परीक्षा के बाद 5 फरवरी से दाखिले के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाना था. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 20 से 25 फरवरी के बीच प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी किए जाने थे. स्कूल प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की तिथि के संबंध में नई तिथियों की घोषणा जल्द जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण एलयू ने रद्द कीं परीक्षाएं

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. शासन की तरफ से 16 जनवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं स्कूलों की तरफ से 16 जनवरी के बाद भी स्थिति सामान्य न होने पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का ही फैसला लिया गया है. अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि स्कूलों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

शासन के निर्देश पर 50 सिर्फ फीसदी शिक्षकों/कर्मचारियों को ही स्कूल बुलाया जा रहा है. जबकि कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही है. जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए ही 11वीं और 12वीं के बच्चों को स्कूल बुलाने की अनुमति दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यह परीक्षा 16 जनवरी को प्रस्तावित थी, जिसे अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. स्कूल प्रशासन की तरफ से गुरुवार की देर शाम आदेश जारी किए गए हैं.

गौरतलब है कि स्कूल की कक्षा 7 और कक्षा 9 में दाखिले के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था. परीक्षा के लिए लखनऊ के साथ वाराणसी, झांसी, अयोध्या, गोरखपुर समेत कई शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस प्रवेश परीक्षा के बाद 5 फरवरी से दाखिले के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाना था. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 20 से 25 फरवरी के बीच प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी किए जाने थे. स्कूल प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की तिथि के संबंध में नई तिथियों की घोषणा जल्द जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण एलयू ने रद्द कीं परीक्षाएं

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. शासन की तरफ से 16 जनवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं स्कूलों की तरफ से 16 जनवरी के बाद भी स्थिति सामान्य न होने पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का ही फैसला लिया गया है. अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि स्कूलों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

शासन के निर्देश पर 50 सिर्फ फीसदी शिक्षकों/कर्मचारियों को ही स्कूल बुलाया जा रहा है. जबकि कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही है. जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए ही 11वीं और 12वीं के बच्चों को स्कूल बुलाने की अनुमति दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.