लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों/सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission) की तरफ से 26 व 27 जून को आयोजित परीक्षा को ध्यान में रखकर आवागमन के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के 20 जनपदों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे. आवागमन के लिए बसों की आवश्यकता (UP Roadway Plan for Exam) पूरी की जाए. इस परीक्षा में कुल 14,27,172 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
अपर प्रबंध निदेशक ने कहा है कि ऐसे जिले जहां पर परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा रहा है उन जनपदों से भी परीक्षार्थी और उनके परिजनों का परीक्षा केन्द्रों पर एक से दो दिन पूर्व ही आवागमन शुरू हो जाएगा. बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों और परिजनों के आवागमन को ध्यान में रखकर परिवहन निगम के अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने स्तर से तैयारी करें. उन्होंने कहा कि आवागमन के लिए लोग बस सेवा का उपयोग अधिक करते हैं.
उनके आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें सुरक्षित और समय पर मंजिल तक पहुंचाना परिवहन निगम की जिम्मेदारी है. अपर प्रबंध निदेशक ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को परीक्षा के लिए क्षेत्रीय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग प्राप्त करेंगे. स्टेशन पर तैनात स्टेशन इंचार्ज और अन्य सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि आवागमन के लिए अभ्यर्थियों को बस उपलब्ध हो.
अपर प्रबंध निदेशक ने कहा कि अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि अभ्यर्थियों के मूबमेंट से संबंधित जनपदों के बस स्टेशन पर पूछताछ कक्ष, टी-स्टाल, वाटर कूलर और खानपान की व्यवस्था 24 घंटे सुचारू रूप से संचालित रहे. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अलग से हेल्प लाइन नंबर- 8114277777 उपलब्ध रहेगा. निगम का सामान्य हेल्पलाइन नंबर- 18001802877 भी उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें- लापरवाही के आरोप में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को