ETV Bharat / state

यूपी 76 लाख कोविड जांच के साथ देश में पहले स्थान पर - कोविड जांच

यूपी कोरोना की जांच करने के मामले में पहले स्थान पर है. प्रदेश में अब तक 76 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई. इस क्रम में यूपी पहले स्थान पर वहीं महाराष्ट्र दूसरे और आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है.

यूपी 76 लाख कोविड जांच के साथ देश में पहले स्थान पर
यूपी 76 लाख कोविड जांच के साथ देश में पहले स्थान पर
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:52 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब तक तीन लाख 17 हजार लोग कोविड संक्रमित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 62 लोगों की मौत हुई है. मौजूदा समय में यूपी में कोरोना के 67 हजार 287 ऐक्टिव केस हैं. रविवार को एक लाख 30 हजार 352 सैंपल का टेस्ट किया गया है. यूपी में अब तक 76 लाख 36 हजार कुल टेस्ट हुए हैं. इसके साथ ही देश में उत्तर प्रदेश जांच के मामले में पहले नम्बर पर बना हुआ है, जबकि महाराष्ट्र दूसरे और आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है.

यूपी में टेस्टिंग की क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है. पहला संक्रमण दो मार्च को सामने आया था, तब जांच के लिए प्रदेश के बाहर सैंपल भेजा जा रहा था. शुरुआती एक लाख सैंपल की जांच करने में दो माह से भी अधिक समय लगा. यूपी ने छह मई को एक लाख का आंकड़ा छुआ था. अगली एक लाख जांच 16 दिन में हुई, यानी कि 22 मई को दो लाख लोगों की कोरोना जांच हुई. इसके बाद 25 दिन में तीन लाख कोरोना टेस्ट किए गए.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कुल ऐक्टिव केसों में से 36 हजार 59 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा अब तक एक लाख 21 हजार 621 लोगों ने होम आइसोलेशन का समय पूरा कर लिया है. प्राइवेट अस्पतालों में 3827 लोग हैं. सेमी पेड एल-1 फैसिलिटी में 267 लोग हैं. आरोग्य सेतु में अब तक 10 लाख 99 हजार कॉल की गई है. प्रदेश में 64 हजार 451 कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से सात लाख 51 हजार लोगों को ट्रेस किया गया है.

अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर है. एक-एक जिले की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा की गई है, जिन जिलों में अभी पर्याप्त संख्या में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं हो रही है, उनमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की समीक्षा की और निर्देश दिया कि प्रदेश के चिकित्सालयों, चिकित्सा संस्थानों को पर्याप्त और प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई करें. यह भी ध्यान रहे कि ऑक्सीजन की कीमत में इजाफा ना किया जाए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब तक तीन लाख 17 हजार लोग कोविड संक्रमित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 62 लोगों की मौत हुई है. मौजूदा समय में यूपी में कोरोना के 67 हजार 287 ऐक्टिव केस हैं. रविवार को एक लाख 30 हजार 352 सैंपल का टेस्ट किया गया है. यूपी में अब तक 76 लाख 36 हजार कुल टेस्ट हुए हैं. इसके साथ ही देश में उत्तर प्रदेश जांच के मामले में पहले नम्बर पर बना हुआ है, जबकि महाराष्ट्र दूसरे और आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है.

यूपी में टेस्टिंग की क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है. पहला संक्रमण दो मार्च को सामने आया था, तब जांच के लिए प्रदेश के बाहर सैंपल भेजा जा रहा था. शुरुआती एक लाख सैंपल की जांच करने में दो माह से भी अधिक समय लगा. यूपी ने छह मई को एक लाख का आंकड़ा छुआ था. अगली एक लाख जांच 16 दिन में हुई, यानी कि 22 मई को दो लाख लोगों की कोरोना जांच हुई. इसके बाद 25 दिन में तीन लाख कोरोना टेस्ट किए गए.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कुल ऐक्टिव केसों में से 36 हजार 59 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा अब तक एक लाख 21 हजार 621 लोगों ने होम आइसोलेशन का समय पूरा कर लिया है. प्राइवेट अस्पतालों में 3827 लोग हैं. सेमी पेड एल-1 फैसिलिटी में 267 लोग हैं. आरोग्य सेतु में अब तक 10 लाख 99 हजार कॉल की गई है. प्रदेश में 64 हजार 451 कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से सात लाख 51 हजार लोगों को ट्रेस किया गया है.

अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर है. एक-एक जिले की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा की गई है, जिन जिलों में अभी पर्याप्त संख्या में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं हो रही है, उनमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की समीक्षा की और निर्देश दिया कि प्रदेश के चिकित्सालयों, चिकित्सा संस्थानों को पर्याप्त और प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई करें. यह भी ध्यान रहे कि ऑक्सीजन की कीमत में इजाफा ना किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.