लखनऊ: प्रदेश भर में दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं की काफी समय से कई मांगें लंबित हैं. इन मांगो को लेकर यूपी पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान यूपी पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा मंत्री से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा.
एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि दलित अभियंताओं को मनमाने तरीके से चार्ज सीट व दंड दिया जा रहा है. यूपी पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि ऊर्जा मंत्री ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा व चेयरमैन पावर कार्पोरेशन को प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है. प्रबंध निदेशक एम.देवराज को तत्काल एसोशिएसन के साथ मीटिंग करने का निर्देश दिया गया है.
ऊर्जा मंत्री के साथ मीटिंग समाप्त होते ही सभी पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक एम. देवराज के साथ मीटिंग कर सभी मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि एसोशिएसन जल्द ही लखनऊ में ऊर्जा क्षेत्र में सुधार व उपभोक्ता सेवा में व्यापक सुधार के लिए विचार- विमर्श करेगा. इसके अलावा एसोसिएशन एक प्रांतीय सम्मेलन बुलाएगा.