ETV Bharat / state

मिशन 2022: आज से यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी, करेंगी चुनावी शंखनाद - यूपी विधानसभा चुनाव

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते. कांग्रेस ने भी मिशन 2022 के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. पार्टी की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका (Priyanka Gandhi) गांधी तीन दिनों के दौरे पर 16 जुलाई को लखनऊ पहुंच रही हैं. उनके तीन दिवसीय दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के मद्देनजर अहम माना जा रहा है.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 6:56 AM IST

लखनऊ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) 16 जुलाई को तीन दिनों के दौरे पर लखनऊ पहुंच रही हैं. दोपहर 12 बजे वह एयरपोर्ट पहुंचेंगी. पार्टी ने प्रियंका गांधी के दो दिनों का कार्यक्रम जारी किया है.

खास बात यह है कि इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगी. दरअसल केंद्र सरकार के कृषि बिलों के खिलाफ किसान लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को अपने पक्ष में भुनाना चाहती है. ऐसे में किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात को अहम माना जा रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से नाराज बेरोजगार युवाओं के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के संयोजक अशोक सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. प्रियंका गांधी विधानसभा जीपीओ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी. इसके बाद वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और जिला व शहर अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद विभिन्न किसान यूनियनों के लोगों के साथ बैठक का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक दौरे के दूसरे दिन यानि 17 जुलाई को वह अमेठी और रायबरेली के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मुलाकात करेंगी. इसके बाद भर्ती घोटाले, रुकी हुई भर्तियों, प्रतियोगी छात्रों, बेरोजगार मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगी. अपने दौरे के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिला और शहर अध्यक्ष समेत जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक भी करेंगी.

इसे भी पढ़ें - यूपी की सियासी जमीन पर पसीना बहाने को प्रियंका तैयार, पार्टी नेताओं को परंपरा पर भरोसा बरकरार

लखनऊ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) 16 जुलाई को तीन दिनों के दौरे पर लखनऊ पहुंच रही हैं. दोपहर 12 बजे वह एयरपोर्ट पहुंचेंगी. पार्टी ने प्रियंका गांधी के दो दिनों का कार्यक्रम जारी किया है.

खास बात यह है कि इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगी. दरअसल केंद्र सरकार के कृषि बिलों के खिलाफ किसान लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को अपने पक्ष में भुनाना चाहती है. ऐसे में किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात को अहम माना जा रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से नाराज बेरोजगार युवाओं के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के संयोजक अशोक सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. प्रियंका गांधी विधानसभा जीपीओ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी. इसके बाद वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और जिला व शहर अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद विभिन्न किसान यूनियनों के लोगों के साथ बैठक का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक दौरे के दूसरे दिन यानि 17 जुलाई को वह अमेठी और रायबरेली के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मुलाकात करेंगी. इसके बाद भर्ती घोटाले, रुकी हुई भर्तियों, प्रतियोगी छात्रों, बेरोजगार मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगी. अपने दौरे के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिला और शहर अध्यक्ष समेत जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक भी करेंगी.

इसे भी पढ़ें - यूपी की सियासी जमीन पर पसीना बहाने को प्रियंका तैयार, पार्टी नेताओं को परंपरा पर भरोसा बरकरार

Last Updated : Jul 16, 2021, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.