लखनऊ : तीन दिसम्बर को पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा का यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा अभियान शुरू करेगी. जिसमें हजारों की संख्या मे प्रचार रथ राज्य में घूमेंगे. भाजपा के कार्यकर्ता घर घर पहुंचेंगे. इसके अलावा केंद्रीय नेताओं की ड्यूटी भी लगाई जाएगी. भारतीय जनता पार्टी अखिलेश अभियान का आगाज करने को लेकर अंदर खाने बड़ी तैयारी शुरू कर चुकी है. भाजपा के आईटी और सोशल मीडिया विभाग को खास जिम्मेदारियां सौंप दी गई है. ये टीमें अपना काम भी शुरू कर चुकी हैं. इसके अलावा दिसंबर का महीना इस बात को लेकर भी बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसी महीने भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए नए प्रभारी भी मिलेगा. जिससे भारतीय जनता पार्टी का चुनाव अभियान जमीन पर उतरना शुरू हो जाएगा.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब मात्र 2 महीने का समय ही शेष बचा हुआ है. ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी ऑपरेशन पार्लियामेंट इलेक्शन शुरू करने जा रही है. जिसको लेकर भाजपा ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने का बड़ा अभियान शुरू किया है. भारतीय जनता पार्टी सीधे तौर पर इसमें सामने नहीं आ रही है. उसकी जगह सरकार की ओर से विकसित भारत यात्रा को उत्तर प्रदेश में शुरू किया गया है. जिसमें सैकड़ो की संख्या में रथ उत्तर प्रदेश की प्रत्येक ग्राम सभा तक पहुंचेंगे. जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का प्रचार आम लोगों तक किया जाएगा.
पन्ना प्रमुख और बूथ कमेटियों को भी सक्रिय किया जा रहा : भारतीय जनता पार्टी पन्ना प्रमुख जो कि उत्तर प्रदेश में लगभग 10 लाख हैं और बूथ कमेटियों जो कि लगभग पौने दो लाख हैं उनको सक्रिय कर रही है. जिनके जरिए भारतीय जनता पार्टी अपने चुनाव का जमीन स्तर पर संचालन करेगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा 24 * 7 काम करने वाली पार्टी है. हम हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव को लेकर भी हम पूरी तरह से तैयार हैं और रूटीन तैयारियां अब और तेजी पकड़ेगी.