लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर तेजी से कम कर रहे हैं. जाति समीकरण दुरुस्त करने के उद्देश्य से अखिलेश यादव पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक गठबंधन (पीडीए) यात्रा निकाल रहे हैं. अलग-अलग समाज से जुड़ी समाजवादी यात्रा पिछले दो महीने से ज्यादा समय से अलग-अलग जिलों में निकाली जा रही है. समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता इस साइकिल यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं. अब पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक यात्रा में अखिलेश यादव ने भी साइकिल चलाकर जाति समीकरण व्यवस्थित करने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जनता से इंडिया गठबंधन को जिताने का आह्वान किया.
अखिलेश यादव सोमवार को राजधानी लखनऊ में करीब 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर पिछड़ा दलित, अल्पसंख्यक (Backward Dalit Minority) वर्ग तक अपने राजनीति संदेश पहुंचाएंगे. पीडीए यात्रा लखनऊ के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से निकाली जाएगा. पीडीए यात्रा का समापन जनेश्वर मिश्र पार्क के पास पहुंचकर होगा. इससे पहले अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी चुनावी तैयारी के बारे में बताएंगे. साथ ही सरकार की नीतियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना भी साधेंगे.
माना जा रहा है प्रेस काॅन्फ्रेंस को दौरान अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन (INIDIA Alliance) के घटक दल कांग्रेस के साथ पिछले दिनों मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर खींचतान पर भी चर्चा कर सकते हैं. अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से संदेश भिजवाया गया है कि इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और राहुल गांधी इस विषय पर अखिलेश यादव से बात करेंगे. हालांकि अभी तक इस विषय पर क्या बातचीत हुई है. यह बात सामने नहीं आई है. वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के साथ 80 लोकसभा क्षेत्र की सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक एक नवंबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर होनी है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में आसान नहीं होगा सपा-कांग्रेस में गठबंधन, जानिए क्या हैं अड़चनें
अखिलेश यादव से मिलीं अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, जानिए चुनावी तैयारियों पर क्या हुई चर्चा ?