लखनऊ: मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से लाने के लिए बांदा से सोमवार को यूपी पुलिस की विशेष टीम भेजी जाएगी. आईजी के. सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार अंसारी को विशेष सुरक्षा के बीच रोपड़ जेल से बांदा लाया जाएगा. इसके साथ ही बांदा मंडल कारागार में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जेल में आने-जाने वाले लोगों के साथ ही जेल में आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जाएगी. कारागार में जेल पुलिस के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से दो इंस्पेक्टर, अतिरिक्त पुलिस बल भी जेल के बाहर मौजूद रहेगा.
जेल प्रशासन भी तैयार
मुख्तार अंसारी अभी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी सरकार उन्हें उनके गृह प्रदेश में लाने की तैयारी में है. जेल प्रशासन भी इसके लिए बैठकें कर रहा है. मुख्तार अंसारी को फिलहाल बांदा जेल में रखने की रणनीति बनाई गई है. उन्हें बांदा की 15-16 नंबर बैरक में रखा जाएगा. इसके लिए जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के मुकदमे और उसकी कस्टडी ट्रांसफर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को फैसला सुनाया था. कोर्ट ने कहा था कि अंसारी को दो हफ्ते के अंदर उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करना होगा. पंजाब सरकार की दलीलों से कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ था.