लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सिविल कोर्ट में हुए बम हमले के बाद यूपी पुलिस सक्रिय हो गई है. इसके बाद से प्रदेश के हर जिले के कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं कोर्ट परिसर में आने हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. प्रदेश भर के कोर्ट परिसरों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही जिलों के आलाधिकारी भी इलाके में गश्त कर रहे हैं.
उन्नाव में चलाया गया चेकिंग अभियान
इसी क्रम में उन्नाव पुलिस ने कोर्ट परिसर में संघन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. इसके साथ ही कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक जांच टीम भी मौजूद रही. चेकिंग अभियान से कचहरी परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. सीओ सिटी के मुताबिक कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. कोर्ट परिसर की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी से की जा रही है.
प्रतापगढ़ कोर्ट परिसर में हैं पुख्ता इंतजाम
प्रतापगढ़ न्यायालय परिसर में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर में पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है. हालांकि न्यायालय परिसर की सुरक्षा के पहले से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी गेटों पर आधुनिक शस्त्रो से लैस पीएसी के जवान 24 घण्टे तैनात रहते हैं. इतना ही नहीं परिसर की सीसीटीवी से निगरानी की जाती है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ बार कार्यालय में वकीलों के दो पक्षों में हुआ टकराव, महामंत्री घायल
मथुरा पुलिस ने लोगों से की पूछताछ
मथुरा पुलिस ने एसएसपी के नेतृत्व में सिविल कोर्ट में चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस फोर्स, डॉग स्क्वाड, बीडीएस की टीम और फायर ऑफिसर ने घंटों परिसर में यह अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान टीम को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. यहां कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई.
लखनऊ बमकांड के बाद आगरा पुलिस सक्रिय
लखनऊ कलेक्ट्रेट में हुए बमकांड के बाद से आगरा पुलिस अलर्ट है. आलाधिकारियों ने खुद दीवानी में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. आगरा में यूपी बार एसोसिएशन की अध्यक्ष दरवेश यादव हत्याकांड के बाद यहां लगातार सघन चेकिंग व्यवस्था है. एसएसपी का कहना है कि दीवानी में सुरक्षा व्यवस्था व्यापक है. थोड़ा बहुत पार्किंग को लेकर जो समस्या है उस पर भी एक चेकिंग चार्ट बनाकर नया अमल किया जाएगा.