गया: उत्तर प्रदेश के 2 पुलिसकर्मी को एक बोतल शराब के साथ महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple in Gaya) में प्रवेश करना महंगा पड़ गया. दरअसल यूपी के चंदौली थाना के इस्पेक्टर संतोष कुमार और सिपाही आयुष कुमार गुप्ता महाबोधि मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. जहां बीटीएमसी के मुख्य द्वार के पास जांच के दौरान शराब के साथ पकड़ लिए गए. शराब के साथ यूपी के 2 पुलिस को गिरफ्तार होने की पुष्टि गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने की है.
ये भी पढ़ें- लाउडस्पीकर विवाद से काशी के इस बाजार का कारोबार खूब फल-फूल रहा..ये है वजह
'महाबोधि मंदिर में प्रवेश करने से पहले सभी लोगों की स्कैन जांच की जाती है. इसके बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जाता है. इसी दौरान यूपी के 2 पुलिसकर्मी महाबोधि मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. जब इनका बैग स्कैन किया गया तो संदिग्ध वस्तु होने के संकेत मिले. जब बैग की जांच की गयी तो एक बोतल शराब मिली है. इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. एक्साइज एक्ट के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों को बोधगया थाना में रखा गया है.' - एसएसपी हरप्रीत कौर
शराब के साथ UP पुलिस गिरफ्तार: बता दें कि महाबोधि मंदिर में प्रवेश के दौरान कई जांच से होकर गुजरना पड़ता है. इसी क्रम में शराब के साथ दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि बिहार में शराबबंदी के बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस के ये दो पुलिसकर्मी शराब लेकर महाबोधि मंदिर में क्यों प्रवेश करना चाह रहे थे? इसकी जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी: गौरतलब है कि अप्रैल 2016 में बिहार 5वां ऐसा राज्य बना था, जिसने देश में पूर्ण शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) को लागू किया था. अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराबबंदी के लगभग 6 साल होने जा रहे हैं. इसके बावजूद यहां पर शराब पीने वालों की कमी नहीं है, ना शराब बेचने वालों की. पुलिस रोजाना छापा मारती है और शराब की खेप बरामद करती है. लेकिन शराब तस्करी पूरे तरीके से लगाम नहीं लगा पाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप