लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की अगले एक महीने तक की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. सूबे के डीजीपी विजय कुमार ने यह निर्णय आने वाले त्योहारों को देखते हुए यह निर्णय लिया है. आदेश के अनुसार 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक पुलिसकर्मियों को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. हालांकि विशेष परिस्थितियों में एसपी और एडीजी जोन अवकाश दे सकते हैं. डीजीपी ने ये आदेश दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर दिया है.
पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आगामी त्योहारों को देखते हुए जिसमें दशहरा, दीपावली व छठ पर्व शामिल है. सभी नागरिक पुलिस, जीआरपी, पीएसी के कर्मचारी व अधिकारियों की छुट्टियां 15 अक्टूबर 2023 से 20 नवंबर 2023 तक रद्द की जाती हैं. आदेश के मुताबिक विषम परिस्थितियों में ही अवकाश की स्वीकृति की जाएगी. डीजीपी ने सभी एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी डीआईजी रेंज और सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इस आदेश को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा डीजीपी विजय कुमार ने दुर्गापूजा, दशहरा और दीपावली को देखते हुए सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, व्हाट्सप, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सभी जिलों में जिला स्तर पर मीडिया सेल और मुख्यालय सोशल मीडिया सेल के अधिकारी भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल एक्शन लें और सूचना अगर गलत है तो उसका खंडन करें.
यह भी पढ़ें : Jagdeep Dhankhar Lunch with Haryana Farmer: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा के 50 किसानों को खाने पर बुलाया, 13 अक्टूबर को नए संसद भवन में लंच