लखनऊ: जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे को अब तक यूपी पुलिस नही ढूंढ सकी है. पिछले 1 महीने से यूपी पुलिस लखनऊ, मऊ व गाजीपुर समेत 50 से अधिक ठिकानों पर अब्बास की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल चुकी है. सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने अब कोर्ट में अब्बास को भगोड़ा घोषित करने की अर्जी डाली है.
मुख्तार के गुर्गों के ठिकानों पर अब्बास को ढूंढ रही पुलिसः मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के खिलाफ 3 साल पहले महानगर थाने में एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने और फर्जीवाड़े के मामले में एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया था कि 10 अगस्त तक अब्बास को कोर्ट में पेश करे. बावजूद इसके पुलिस अब तक अब्बास अंसारी को ढूंढ नहीं सकी है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर अब्बास अंसारी कहां गायब हो गया है. बुधवार को लखनऊ की महानगर पुलिस ने मुख्तार के गुर्गे सुरेंद्र कालिया के आशियाना स्थित एफआई टावर व माइकेल के चिनहट में दबिश दी थी. लेकिन पुलिस के हाथ खाली के खाली रहे.
पंजाब तो नहीं भाग गया अब्बास? -कयास लगाए जा रहे हैं कि अब्बास अंसारी पंजाब या तो फिर राजस्थान में छिपा हो सकता है. क्योंकि मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद था. तत्कलीन पंजाब सरकार मुख्तार को रोपड़ जेल से यूपी की जेल में भेजने के लिए रोड़ा बन रही थी. यही नहीं रोपड़ में ही मुख्तार का गुर्गा जुगनू वालिया के भी छुपे होने की आशंका है , जहां उसे सपोर्ट मिल रहा है. इस कारण अब्बास अंसारी को पंजाब में छिपे होने की संभावना जताई जा रही है. यूपी पुलिस अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए डालीबाग स्थित मुख्तार के घर, दारुलशफा स्थित विधायक आवास, महानगर स्थित घर, गाजीपुर व मऊ समेत यूपी के 58 ठिकानों पर दबिश डाल चुकी है.
इसे भी पढ़ें-मुख्तार के बेटे अब्बास की तलाश में पुलिस की छापेमारी तेज
अब्बास को गिरफ्तार करने की समय सीमा खत्मः सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ 2019 में महानगर के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया था. आरोप था कि अब्बास ने असलहे का लाइसेंस लिया था जिसका दुरुपयोग करते हुए एक ही लाइसेंस पर कई हथियार खरीद डाले. यह भी आरोप है कि 2012 में हासिल इस लाइसेंस को बिना एनओसी के ही दिल्ली ट्रांसफर करा लिया था. इसके अलावा अब्बास के खिलाफ लखनऊ में दो, मऊ में चार व गाजीपुर में एक केस दर्ज है. जिस पर अब्बास अंसारी को पकड़ कर लाने के लिए लखनऊ की महानगर पुलिस को कोर्ट ने 27 जुलाई तक का समय दिया था. लेकिन लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस उसको तय समय सीमा में नहीं पकड़ पाई. समय सीमा में अब्बास को न पकड़ पाने के बाद पुलिस ने कोर्ट से और समय मांगा था. जिस पर एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस को 10 अगस्त तक का समय दिया. अब 10 अगस्त का समय भी बीत गया है और अब्बास अंसारी पुलिस की पकड़ से दूर है.