लखनऊ: नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर राजधानी लखनऊ सहित कई अन्य जिलों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पूरे उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से पांच लोग राजधानी लखनऊ से हैं.
सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी
नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में हिंसक प्रदर्शन हुआ था, जिसके बाद लखनऊ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रदर्शन हिंसक रूप न ले पाए इसको लेकर लगातार पुलिस हरकत में है. सबसे बड़ा चैलेंज उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने सोशल मीडिया पर निगरानी करना है.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
इन दिनों सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक पोस्ट सर्कुलेट हो रहे हैं, जिन पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस साइबर तंत्र के द्वारा कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया से रिमूव करने की कार्रवाई भी लगातार जारी है.
कार्रवाई की बात करें तो ट्विटर पर 752, फेसबुक पर 826, यूट्यूब पर 2 पोस्ट रिमूव की कार्रवाई की गई है. अब तक सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एफआईआर लिखी गई हैं. यह एफआईआर प्रयागराज, बाराबंकी, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर व अमरोहा में दर्ज की गई है.
हिंसा फैलाने वाले 113 लोग गिरफ्तार
आईजी लॉ एंड आर्डर प्रवीण कुमार ने बताया की स्थिति को सामान्य बनाए रखने व शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक हिंसा फैलाने वाले 113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं.