लखनऊ: पेट्रोल डीजल के दाम करीब 6 महीने से स्थिर है. बात करें अगर आज की तो भारतीय तेल कंपनियों ने सोमवार को भी दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए नए रेट के अनुसार, लखनऊ में पेट्रोल का दाम 96.55 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल का दाम 89.74 रुपये प्रति लीटर है.
बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Price) में गिरावट के बाद भी राष्ट्रीय बाजार में दोनों ईंधनों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 21 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट्स स्थिर हैं. आइए जानते हैं कि लखनऊ के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हैं...
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में पेट्रोलपंप कर्मचारी से मारपीट, बोतल में पेट्रोल न देने पर विवाद